Purvanchal University ‘मोजो, मीडिया लेखन और फोटोग्राफी’ कार्यशाला शुरू

'Mojo, Media Writing and Photography' workshop started at Purvanchal University

मोबाइल ने आम आदमी को दुनिया से जोड़ दिया है, जिससे खबरें अधिक सुलभ और प्रभावी हो गई हैं।

  • मोबाइल ने आम आदमी को दुनिया से जोड़ाः डॉ. धनंजय चोपड़ा
  • मोजो कार्यशाला ज्ञान प्रदान करने की पहलः प्रो. वंदना सिंह
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय ‘मोजो मीडिया लेखन एवं फोटोग्राफी’ विषयक कार्यशाला का उद्घाटन सोमवार को आर्यभट्ट सभागार में किया गया। यह कार्यशाला पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के सेंटर आफ मीडिया स्टडीज के समन्वयक डॉ. धनंजय चोपड़ा ने मोजो (मोबाइल जर्नलिज्म) की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में पत्रकारिता का स्वरूप तेजी से बदल रहा है. विशिष्ट अतिथि पीएनबी के राजभाषा अधिकारी सुशांत शर्मा ने विषय प्रवर्तन किया.
'Mojo, Media Writing and Photography' workshop started at Purvanchal University
उद्घाटन सत्र के बाद विशेषज्ञों ने ‘मोजो के विविध आयाम’ पर व्याख्यान दिया गया।

अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि ‘मोजो मीडिया लेखन एवं फोटोग्राफी’ कार्यशाला विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। आयोजन समन्वयक एवं विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। कुलसचिव महेंद्र कुमार और परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डा दिग्विजय सिंह राठौर और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनील कुमार ने किया। उद्घाटन सत्र के बाद पहले दिन विशेषज्ञों द्वारा ‘मोजो के विविध आयाम पर व्याख्यान दिया गया।

इस अवसर पर प्रो. सौरभ पाल, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. बीडी शर्मा, डॉ. रसिकेश, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. चंदन सिंह, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह, डॉ. सोनम झॉ. डॉ. प्रियंका जायसवाल, डॉ. अमित मिश्र, डॉ. सुरेंद्र यादव, डॉ. मुनींद्र सिंह, डॉ. सुधाकर शुक्ला,डॉ. विकास चौरसिया, अजय मौर्य आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic