सुहागरात की सेज पर मिला Bride murdered, फंदे से लटका मिला दूल्हे का शव, घर में मचा कोहराम

Bride murdered

कमरे में दुल्हन बिस्तर पर पड़ी थी और दूल्हे का शव फंदे से गमछे के सहारे लटक रहा था।

अयोध्या। यूपी के अयोध्या जिले से ​​एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, यहां शादी के अगले दिन सुहागरात के अगली सुबह दूल्हा-दुल्हन की मौत से मायके और ससुराल में हड़कंप मच गया। परिजनों के मुताबिक दूल्हे ने दुल्हन की हत्या करके खुद फंदे से लटककर जान दे दी।

यह दिल दहलाने वाली वारदात अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज मुरावन टोला की है। सुहागरात को ही दूल्हा-दुल्हन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दूल्हे का शव बंद कमरे में फंदे से लटका मिला और दुल्हन का शव बिस्तर पर पड़ी मिली।मुरावन टोला निवासी प्रदीप कुमार (24) की शादी खंडासा थाना क्षेत्र के डीली सरैया निवासी मंतूराम की पुत्री शिवानी (22) से सात मार्च को हुई थी। शनिवार को बरात लौटी थी और रविवार को प्रीतिभोज का कार्यक्रम होना था।

शादी के बाद दुल्हन विदा होकर शनिवार को ससुराल पहुंची और रात लगभग 10 बजे भोजन के बाद दूल्हा-दुल्हन कमरे में चले गए। सुबह लगभग सात बजे तक जब कोई बाहर नहीं आया तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। प्रतिक्रिया न मिलने पर खिड़की तोड़ी गई तो अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए।

बिस्तर पर थी दुल्हन की लाश

कमरे में Bride murdered बिस्तर पर पड़ी थी और दूल्हे का शव फंदे से गमछे के सहारे लटक रहा था। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर जब अंदर पहुंचे तो लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था। इसलिए किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश करने का कोई औचित्य नहीं है।  दूल्हा- दुल्हन की मौत पर दोनों परिवारों ने किसी तरह की आशंका नहीं जताई गई है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फील्ड यूनिट ने मौके का मुआयना करके साक्ष्य संकलन किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कुछ कहा जा सकेगा। वहीं सूत्रों के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुल्हन की मौत गला दबाने और दूल्हे की मौत हैंगिंग आई है।प्रीतिभोज से पहले हुई इस दिल दहलाने वाली घटना से हर कोई स्तब्ध रहा। रविवार सुबह यह खबर आग की तरह फैली तो तमाम राजनीतिक लोगों से काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई।

दुल्हन के पास नहीं था फोन

बंद कमरे में हुई घटना का इकलौता गवाह दूल्हे का मोबाइल हो सकता है। पुलिस को मौके से दुल्हन का फोन नहीं मिला है। जबकि दूल्हे के फोन को कब्जे में लिया गया है।इसके जरिए पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार रात में प्रदीप ने किसी को संदेश भेजा है। वहीं पुलिस ने दुल्हन के पिता से उसका पुराना मोबाइल नंबर मांगा है।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad