
8 मार्च 2025, लखनऊ । दयानंद यादव डिग्री कॉलेज, अर्जुनगंज, लखनऊ मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे संगोष्ठी आहूत की गयी। मुख्य वक्ता के रूप मे श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी बाराबंकी के प्रोफेसर डॉ.राम प्रताप यादव ने कहा कि आज का दिन न सिर्फ महिलाओं के लिए बल्कि उन सभी पुरुषों के लिए भी खास है जो आधी आबादी की आजादी, हक, व सम्मान दिलाने की लालसा लिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को यह समझना होगा कि अनेकानेक महिलावादी धारा होने के बावजूद भी लैंगिक भेदभाव की लड़ाई अभी जारी है। और वो सपना जो कभी मेरी बोलस्टनक्राफ्ट, सिमोन द बउआ और जेएस मिल ने देखा था उसे हासिल करने मे अभी बहुत सी सामाजिक अड़चनें मौजूद हैं जिन्हें हमें दूर करना है। उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील किया कि लैंगिक भेदभाव, गाली गलौज मे महिला सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसे हर हरकतों को पहले स्वयं से पहचान करनी है और फिर दूसरों से ऐसा न करने हेतु प्रेरित करना है। कार्यक्रम का समापन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप पटेल ने कहा कि पुरुषों को आधी आबादी अपना दुश्मन न समझे बल्कि एक ही मंजिल का मुसाफिर समझते हुए अपनी लड़ाई में भागीदार समझे तो लैंगिक भेदभाव का खात्मा बहुत जल्द हो सकता है और हमारे छात्रों मे यह संस्कार गहरे अर्थों में समाया हुआ है। कार्यक्रम मे डा.महेश, डा.देव, उद्देश्य, सोनिका, श्वेता इत्यादि छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।