बिजनौर। शायद यह पहली बार हो रहा है कि किसी देश की राजकुमारी और उनके सहयोगी किसी यूपी के किसी जिले में सीधे पहुंच रहे है। उनके साथ बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान भी होंगे। दरअसल राजकुमारी एस्ट्रिड की अगुवाई में बेल्जियम के करीब 70 लोगों का डेलीगेशन रविवार को बिजनौर चांदपुर मार्ग स्थित एग्रीस्टो मासा कंपनी की फैक्टरी में पहुंचेगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। गैर जनपदों से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है। पहले इस मौके पर सीएम योगी के आने की खबर थी लेकिन अब वह नहीं आएंगे, उनकी जगह मंत्री सुरेश खन्ना ही विदेशी मेहमानों का स्वागत करेंगे।
डीएम ने परखी सुरक्षा व्यवस्था
शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी, एएसपी देहात राम अर्ज समेत अफसरों के अमले ने एग्रीस्टो फैक्टरी का दौरा किया। सुरक्षा इंतजामों और चल रही तैयारियों पर कंपनी के अधिकारियों से बिन्दुवार चर्चा की। बताया गया कि फैक्टरी परिसर में ही तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। दो हेलीकॉप्टर से Princess of Belgium और उनका अमला आएगा, जिसमें बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री एवं विदेशी व्यापार एवं अन्य खास मेहमान रहेंगे। दो हेलीकॉप्टर के अलावा बाकी विदेशी बस से कंपनी में पहुंचेंगे। कुल मिलाकर करीब 70 विदेशी आएंगे।
एएसपी सिटी ने बताया कि छह एएसपी, 15 सीओ, 25 निरीक्षक, 150 दरोगा और करीब 550 सिपाही तैनात किए जाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर कंपनी में काम करने वालों का भी सत्यापन कराया गया है।वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर बिजनौर-चांदपुर वाया गंज मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। भारी वाहनों को चांदपुर से अम्हेड़ा या चांदपुर से नूरपुर की ओर से निकाला जाएगा। उद्योग उपायुक्त अमित कुमार के अनुसार 250 करोड़ की लागत से एग्रिस्टों एक यूनिट पहले ही लगा चुकी है, जिसमें तैयार पोटेटो फ्लेक्स नमकीन आदि बनाने के लिए विभिन्न कंपनियों को आपूर्त हो रहा है।
इसे भी पढ़ें…