मनोरंजन डेस्क: मनोरंजन की दुनिया में जबरदस्त धमाल मचाने वाली वेब सीरीज ‘आश्रम 3′ के पार्ट 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दर्शकों का ये इंतजार इसी साल खत्म होने जा रहा है। ‘Ashram Part 3‘ बहुत जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है। इससे पहले सीरीज की झलक दिखाते हुए मेकर्स ने ‘आश्रम 3 पार्ट 2′ का टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर देखकर लगता है कि पम्मी Baba Nirala से हर जुल्म का हिसाब लेने के लिए तैयार है।
टीजर की शुरूआत बाबा निराला के भक्तों की भीड़ से होती है, इसके बाद पम्मी को दुल्हन बनते दिखाया जाता है। उसकी भाभी बबीता ही उसे दुल्हन बनाती दिखती है, वहीं दूसरी तरफ पम्मी और भोपा के बीच अलग केमिस्ट्री देखने को मिलती है जो कहीं ना कहीं पम्मी की ही कोई चाल लग रही है, जुल्म और बदले की कहानी को दिखाते इस टीजर ने दर्शकों में एक्साइटमेंट भर दी है।