Vasundhara Foundation ने मनया बसंतोत्सव, की मां सरस्वती की अर्चना

Vasundhara Foundation

वसुंधरा फाउंडेशन द्वारा बसन्तोत्सव का आयोजन

 लखनऊ।बसंत पंचमी के अवसर पर Vasundhara Foundation द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति रघुनाथ रामेश्वरम मंदिर,सरस्वती पुरम, गोमतीनगर मे भंडारा का आयोजन किया गया।वसुंधरा फाउंडेशन के संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि इस वर्ष का भंडारा मंदिर के संस्थापक साथी स्व० अशोक श्रीवास्तव की स्मृति मे समर्पित है।अशोक जी असमय ही 11 जनवरी 2025 को अपनी अनंत यात्रा पर प्रस्थान कर गये।

उन्होंने ही इस मंदिर मे अपने माता-पिता की याद मे 8 मार्च 2009 को प्राण प्रतिष्ठा कराई थी।इस मंदिर मे 20 जून 2010 को राकेश श्रीवास्तव और मीनू श्रीवास्तव ने देवी सरस्वती की प्रतिमा अपने दादी बाबा की स्मृति मे स्थापित की थी। तब से प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के दिन भी भंडारा का आयोजन किया जाता है।

Vasundhara Foundation की सचिव मीनू श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि कार्यक्रम का शुभारंभ देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ। भण्डारे मे सैकड़ों की संख्या मे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इनमे विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थी भी सम्मिलित थे। इसके अतिरिक्त प्रमुख रुप से स्व अशोक श्रीवास्तव के परिवार से श्रीमती मीरा श्रीवास्तव,अनुशील, अभिनव, जया,शालिनी के अतिरिक्त वसुंधरा फाउंडेशन के अध्यक्ष उमेश सिंह, रमाकांत श्रीवास्तव,भव्या श्रीवास्तव,अंकुर खन्ना, अवधेश शुक्ला, ब्रजेश शुक्ला,आलोक सिन्हा,राज बहादुर चौधरी, कमलेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक