- ‘वन कार,वन वर्ल्ड’ की रणनीति के अनुरूप नई निसान मैग्नाइट अब वैश्विक बाजारों में निसान के लिए एंट्री लेवल बी-एसयूवी बनी
- जनवरी, 2025 में एलएटीएएम क्षेत्र के चुनिंदा बाजारों में नई निसान मैग्नाइट एलएचडी की करीब 2,900 यूनिट्स की पहली शिपमेंट को रवाना किया गया
- दूसरे चरण में पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका के बाजारों और एलएटीएएम व एशिया प्रशांत क्षेत्र के चुनिंदा बाजारों में फरवरी, 2025 में नई निसान मैग्नाइट की 7,100 से ज्यादा यूनिट्स का निर्यात किया जाएगा
- चेन्नई में निसान के अलायंस जेवी प्लांट में मैन्यूफैक्चर की गई नई निसान मैग्नाइट को अब वैश्विक स्तर पर 65 से ज्यादा आरएचडी (राइट-हैंड ड्राइव) और एलएचडी (लेफ्ट हैंड ड्राइव) बाजारों में निर्यात किया जाएगा
- भारत एवं विदेश में मैग्नाइट की जबर्दस्त बिक्री एवं इसे लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया प्रमुख बाजारों में निसान के पुन: सशक्त होने का संकेत है, विशेष रूप से उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों में
बिजनेस डेस्क ,चेन्नई,: रोड पर जबर्दस्त मौजूदगी एवं प्रीमियम फीचर्स के साथ अक्टूबर, 2024 में Nissan Motor India
द्वारा लॉन्च की गई नई निसान मैग्नाइट अब वैश्विक स्तर पर लेफ्ट-हैंड ड्राइव (एलएचडी) बाजारों में अपने कदम बढ़ा रही है। निसान मोटर इंडिया ने एलएटीएएम क्षेत्र के चुनिंदा बाजारों के लिए जनवरी, 2025 के आखिर में नई निसान मैग्नाइट की करीब 2,900 यूनिट्स की पहली शिपमेंट को हरी झंडी दिखाई। इस शिपमेंट को चेन्नई के कामराजर पोर्ट से रवाना किया गया।
वन कार, वन वर्ल्ड’ की रणनीति
यह कदम निसान की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की रणनीति को रेखांकित करता है। इससे वैश्विक स्तर पर उपस्थिति को विस्तार देने और भारत को निर्यात के लिए एक ग्लोबल हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में निसान मोटर इंडिया की प्रतिबद्धता भी दिखाई देती है। फरवरी, 2025 में निसान मोटर इंडिया पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका के बाजारों और एलएटीएएम व एशिया प्रशांत क्षेत्र के चुनिंदा बाजारों में नई निसान मैग्नाइट की 7,100 से ज्यादा यूनिट्स का निर्यात करेगी। फरवरी के अंत तक कंपनी नई निसान मैग्नाइट के एलएचडी वर्जन की 10,000 से ज्यादा यूनिट्स का निर्यात कर देगी।
निसान मैग्नाइट का निर्यात शुरू
इस उपलब्धि को लेकर निसान इंडिया ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट एवं एएमआईईओ रीजन बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट फ्रैंक टोरेस ने कहा, Nissan Motor India न केवल घरेलू बाजार में अपना परिचालन एवं अपनी पहुंच बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है, बल्कि निर्यात बाजार पर भी फोकस कर रही है। पिछले साल घोषित की गई अपनी निर्यात योजनाओं के अनुरूप बढ़ते हुए हमें लेफ्ट-हैंड ड्राइव (एलएचडी) बाजारों में नई निसान मैग्नाइट का निर्यात शुरू करने की खुशी है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि है और हम इन क्षेत्रों में नए ग्राहकों को सेवा देने के लिए तत्पर हैं। नई निसान मैग्नाइट भारत एवं वैश्विक बाजार, दोनों जगहों पर हमारी सफलता में अहम भागीदार रही है और हमें भरोसा है कि भारत में निर्मित यह कार निर्यात बाजार में हमारे विकास को और गति देगी।’
मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, Nissan Motor India
के लेफ्ट-हैंड ड्राइव वर्जन के निर्यात की शुरुआत हमारे लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि यह हमारी ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की रणनीति के अनुरूप है। मैग्नाइट जापानी इंजीनियरिंग और स्थानीय विशेषज्ञता के मेल का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। इससे हमारे ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के विजन को मजबूती मिली है।
साथ ही विश्व स्तरीय इनोवेशन, सुरक्षा एवं वैश्विक स्तर पर ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ मूल्य प्रदान करने के हमारे लक्ष्य को भी इससे ताकत मिली है। यह निसान के लिए प्रमुख मैन्यूफैक्चरिंग एवं निर्यात हब के रूप में भारत के बढ़ते महत्व को भी दिखाता है। निसान भारत में अपने परिचालन के साथ-साथ अपने डीलर्स, पार्टनर्स और ग्राहकों को लेकर प्रतिबद्ध है। हम पिछले साल निसान एक्स-ट्रेल 4th जनरेशन और नई निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के समय घोषित अपनी योजना के अनुरूप आगे बढ़ रहे हैं।’
निसान की वैश्विक सफलता
रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्ति प्रकाश ने कहा, ‘लेफ्ट-हैंड ड्राइव बाजारों के लिए नई निसान मैग्नाइट का उत्पादन एवं निर्यात हमारी टीम की अद्वितीय क्षमताओं और हमारे चेन्नई प्लांट के विश्वस्तरीय मैन्यूफैक्चरिंग मानकों का प्रमाण है। यह उपलब्धि निसान की वैश्विक सफलता में भारत की उल्लेखनीय भूमिका को दर्शाती है और साथ ही सच्चे अर्थों में एक वैश्विक व्हीकल के रूप में नई निसान मैग्नाइट की लोकप्रियता को भी नई ऊंचाई देने वाली है।’नई Nissanमैग्नाइट ऐसे फीचर्स से लैस है, जिन्हें दुनियाभर के ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कुछ मुख्य फीचर्स निम्नलिखित हैं:
- बेहतरीन डिजाइन: बोल्ड न्यू फ्रंट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलाइट्स के साथ आंखों को लुभाने वाला एक्सटीरियर और डायनामिक स्टांस, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है।
- एडवांस्ड टेक्नोलॉजी: एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो इंटीग्रेशन के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट से शानदार कनेक्टिविटी एवं एंटरटेनमेंट सुनिश्चित होता है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए कुछ इनोवेटिव फीचर्स में रिमोट इंजन स्टार्ट, एयर आयनाइजर और कूल्ड ग्लवबॉक्स शामिल हैं।
- ज्यादा सुरक्षा: छह एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), व्हीकल डायनामिक कंट्रोल (वीडीसी) और रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स से हर सफर में मन की पूरी शांति सुनिश्चित होती है।
- बेहतरीन प्रदर्शन: मैग्नाइट में एडवांस्ड टर्बोचार्ज्ड 1.0 लीटर इंजन दिया गया है, जिसे मैनुअल या एडवांस्ड कॉन्टिन्यूअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) के साथ लिया जा सकता है।
65 से ज्यादा वैश्विक बाजारों में उपलब्ध
Nissan के चेन्नई स्थित अलायंस जेवी प्लांट (आरएनएआईपीएल) में मैन्यूफैक्चर की गई लेफ्ट-हैंड ड्राइव नई निसान मैग्नाइट को वैश्विक बाजारों तक पहुंचाना निसान के लिए ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग एवं निर्यात हब के रूप में भारत की अहम भूमिका को दिखाता है। नई निसान मैग्नाइट अब 65 से ज्यादा वैश्विक बाजारों में उपलब्ध होगी, जिनमें अधिकतर एलएचडी बाजार शामिल हैं।
मैन्यूफैक्चरिंग की क्षमता
यह पहल वैश्विक ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप तैयार इनोवेटिव, हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दिखाती है। ‘मेड इन इंडिया’ नई Nissanमैग्नाइट को लेकर बढ़ती मांग के साथ निसान ने दुनिया के समक्ष एक बार फिर अपनी टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन एवं मैन्यूफैक्चरिंग की क्षमता को प्रदर्शित किया है।हाल ही में निसान मोटर इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी लॉन्च की गई नई निसान मैग्नाइट (आरएचडी) के निर्यात की शुरुआत की है। नई निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप बढ़ते हुए कंपनी ने वैश्विक बाजारों के लिए चेन्नई स्थित निसान के अलायंस जेवी प्लांट से इस नवीनतम मॉडल को रोल-आउट किया है। दक्षिण अफ्रीका निसान की इस लोकप्रिय एसयूवी को पाने वाला पहला देश बन रहा है।
1,70,000* यूनिट्स की बिक्री
भारत में पिछले साल अपनी वैश्विक लॉन्चिंग के महीनेभर के भीतर नई Nissan मैग्नाइट (आरएचडी) की 2,700 से ज्यादा यूनिट्स को चेन्नई स्थित बंदरगाह से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना किया गया था। नई निसान मैग्नाइट निसान के ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के विजन का प्रतीक है। दिसंबर, 2020 में पहली बार अपनी लॉन्चिंग से अब तक भारतीय एवं वैश्विक बाजारों में इसने कुल मिलाकर 1,70,000* यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
अपनी पिछली सफलता को आगे बढ़ाते हुए नई निसान मैग्नाइट में ज्यादा टफ, बोल्ड और शानदार एक्सटीरियर के साथ मैग्नाइट की खूबी को निखारा गया है, जिससे रोड पर इसकी मौजूदगी और भी दमदार हुई है। नए प्रीमियम एक्सटीरियर एवं इंटीरियर और भारत में 20 से ज्यादा सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ रीडिजाइन की गई नई Nissan मैग्नाइट अपनी ‘बोल्ड इनसाइट आउट’ फिलॉसफी का जीता जागता उदाहरण है। वैश्विक मानकों के अनुरूप तैयार की गई नई निसान मैग्नाइट में 40 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर से ज्यादा सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
इसे भी पढ़ें…