बड़ी बहन को फंसाने के लिए महिला ने नौ माह के बच्चे को छत से फेंका मौत, नानी ने बुलाई पुलिस

Murder of nine month old child

महिलाओं का कहना है कि यह मां के नाम पर कलंक है। पहले भी इसने अपने एक बच्चे को मार चुकी है।

बलिया। यूपी के बलिया जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई, यहां एक महिला ने अपनी बड़ी बहन को फंसाने के लिए अपने नौ माह के बच्चे को छत से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। नानी शोभा देवी ने बेटी पर नाती की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मां को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

बहन से किया झगड़ा

सदर कोतवाली के कृष्णा नगर मोहल्ले में अंजू देवी (35) पत्नी गोलू गोड़ मायका में रहती है। उसकी बड़ी बहन मनीषा देवी पत्नी सुरेश गोंड भी रहती है। दोनों बहनों में अक्सर विवाद होता है। आरोप है कि शनिवार सुबह बहन से विवाद में अंजू ने अपने नौ माह के बच्चे को छत से फेंक दिया और बहन पर हत्या का आरोप लगाते हुए चिल्लाने लगी। घटना के समय पति गैस सिलेंडर बांटने गडवार गया हुआ था।अंजू की मां शोभा देवी ने पुलिस को फोन कर बेटी पर नौ माह के नाती की हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया और बच्चे को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मां ने पुलिस को दी सूचना

शोभा देवी ने बताया कि तीन माह पहले इस बच्चे के जुड़वा भाई की भी हत्या कर चुकी है। कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा की मां को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है, रिपोर्ट आते ही आगे की करवाई की जाएगी। मोहल्ले में बच्चे की हत्या की घटना से लोगों में हत्यारोपी मां के प्रति आक्रोश है, मोहल्ले की महिलाओं ने उसे फांसी की सजा देन की मांग की। महिलाओं का कहना है कि यह मां के नाम पर कलंक है। पहले भी इसने अपने एक बच्चे को मार चुकी है।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold