गमों का पहाड़: पत्नी और बेटे की मौत से दुखी युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

Death of wife and son

एक साथ साथ मां- बेटे और पिता की मौत से घर में कोहराम मच गया।

बागपत: यूपी के बागपत से एक रूह कंपाने वाली खबर सामने आई, यहां एक युवक ने पत्नी और नवजात बच्ची की मौत से इतना अधिक दुखी हुआ कि अपने आप को गोली से उड़ा लिया। बता दें कि बागपत के बड़ौत गांव निवासी युवक की पत्नी ने एक दिन पहले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।कुछ देर बाद बेटे और मां की मौत हो गई। इस गम ने उसे पूरी तरह से तोड़कर रख दिया। मां -बेटे के अंतिम संस्कार के बाद वह घर लौटा तो गुमसुम हो गया। इसके बाद उसने अपने आप को गोली से उड़ा लिया। एक साथ साथ मां- बेटे और पिता की मौत से घर में कोहराम मच गया। वहीं अब परिवार में अब एक नवजात बच्ची ही बेसहारा बची हुई है।

घर में मचा कोहराम

बड़ौत के अस्पताल में गुरुवार को बेटे और बेटी को जन्म दिया। कुछ घंटे बाद ही जच्चा और उसके नवजात बेटे की मौत हो गई। उनका बृहस्पतिवार शाम अंतिम संस्कार किया गया। पत्नी और बेटे की मौत का गम युवक झेल नहीं पाया। शुक्रवार को युवक ने घर में ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी होने से इंकार कर दिया।
इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold