21 जनवरी 2025, लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव एवं समतावादी समाजिक समरसता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक श्री विजय कुमार लाल श्रीवास्तव ने केंद्र की एनडीए सरकार से नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जन्मदिवस 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की। श्री श्रीवास्तव ने कहा की 23 जनवरी को देश प्रेम दिवस के रूप मे मनाना चाहिए। नेता जी सुभाष चंद्र बोस देश के महान, सपूत, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद हिन्द सरकार एवं फॉरवर्ड ब्लॉक के संस्थापक थे. अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ दिल्ली चलो का उनका नारा देश के पूर्ण आजादी का नारा था. नेता जी श्री सुभाष चंद्र बोस राष्ट्र की एकता अखंडता के प्रतीक थे, वह देश के महान समाजवादी राज नेता थे. वह समता और सम्पन्न देश बनाना चाहते थे. श्री श्रीवास्तव ने कहा की समाजवाद की नीतिओं से ही महान भारत बन सकता है. आज महान भारत बनाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी नेताजी सुभाष चंद्र बोस शहीदे आजम भगत सिंह, आचार्य नरेन्द्र देव, , लोकनायक जे पी डॉ लोहिया को मानाने वाले सभी समाजवादी लोग एकजुट हो. समाजवाद से ही देश का विकाश होगा और देश मे गैर बराबरी खत्म होंगी।