प्रयागराज। महाकुंभ से पहले संगमनगरी प्रयागराज को संवारने और कुंभ की व्यवस्थाओं में इन दिनों पूरा महकमा लगा हुआ है। इन्हीं तैयारियों को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे उन्होंने मां गंगा के किनारे आरती उतारी और नैनी में निर्मित बायो सीएनजी प्लांट का निरीक्षण किया। इसके साथ ही संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट के साथ ही गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का निरीक्षण किया। सीएम लगभग चार घंटे प्रयागराज में रहें और इस दौरान वह स्थलीय निरीक्षण के साथ ही आईसीसीसी सभागार में समीक्षा बैठक भी की।
209 टन जैविक खाद बनाएगा प्लांट
जिस बायो सीएनजी प्लांट का सीएम योगी ने अनावरण किया वहां से रोज 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद बनाया जाएगा। शहर में घरों, होटल-रेस्टोरेंट्स व मंदिरों से 200 टन गीला कचरा हर दिन निकलता है। अब इसी कचरे से नगर निगम 53 लाख रुपये सालाना कमाई करने जा रहा है।यानी जिस सब्जी, फल-फूल या जूठन को फेंक दिया जाता था, अब उसी से रोजाना अब 21500 किलो बायो सीएनजी और 209 टन जैविक खाद बनेगी। इस प्लांट की कुल क्षमता 343 टन प्रति दिन उत्पादन की है। हर दिन प्लांट से 21.5 टन बायो सीएनजी के साथ 109 टन ठोस जैविक खाद व 100 टन तरल जैविक खाद बनेगी। प्रथम चरण में 200 टन क्षमता के नगरीय कचरे से बायो सीएनजी बनाने का कार्य पूरा हो चुका है। शेष 143 टन धान के पुआल और गोबर से गैस बनाने का काम प्रगति पर है।
1250 यूनिट बिजली की होगी खपत
पीपीपी मॉडल से बायो सीएनजी प्लांट का संचालन किया जाएगा। इसके लिए प्रयागराज नगर निगम ने 12.49 एकड़ जमीन नैनी के जहांगीराबाद में अरैल घाट के पास दी है। प्लांट का संचालन एवर एनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड करेगी। इसके लिए नगर निगम और कंपनी के बीच 25 साल के लिए अनुबंध हुआ है। इसके बाद कंपनी प्लांट का संचालन नगर निगम को सौंप देगी। फिलहाल इस प्लांट के संचालन के लिए करीब 1250 यूनिट बिजली की हर दिन खपत हो सकती है।
इसे भी पढ़ें….