लखनऊ। पीपुल्स यूनिटी फोरम व शहीद स्मृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में काकोरी के अमर शहीदों के बलिदान दिवस पर हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में काकोरी शहीद स्तम्भ स्थल पर स्मृति सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता के. के. शुक्ला ने व संचालन वीरेंद्र त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि काकोरी के शहीदों का संघर्ष हिन्दुस्तान मे लोकतंत्र स्थापित करने के लिये थी परन्तु आज की हुकूमत देश मे तानाशाही कायम करना चाहती है।
यह लोग रहे मौजूद
वक्ताओं ने कहा कि अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का अन्तिम बयान था कि हिन्दू मुस्लिम मिल करके देश के लिए काम करें।बिस्मिल का कहना था कि हम एक ऐसी व्यवस्था चाहता है जिसमे कोई किसी पर हुकूमत न करें और पूरे देश में पंचायती व्यवस्था लागू हो। काकोरी एक्शन हिन्दुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के क्रांतिकारियों द्वारा किया गया था और इसी एक्शन ने पूरे देश में नौजवानों के भीतर क्रांतिकारी और समाजवादी भावना पैदा किया था।कार्यक्रम में विजय कुमार, ओ पी सिन्हा, शिवाजी राय, एम. के. सिंह, आशीष यादव, टीनू बिंदा, भगवती सिंह, विपिन त्रिपाठी, लाल बहादुर राय, असगर मेंहदी, अजय शर्मा……. सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखे।
इसे भी पढ़ें….