बेटा ही निकला कुल का हत्यारा: अकेले रहने के लिए मां-बाप और बहन का गला रेता, हाव-भाव से पकड़ा गया

56
The son turned out to be the murderer of the family: Throats of parents and sister were slit to be left alone, caught by body language
पुलिस ने उसके हाव-भाव से उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा गुनाह कबूल कर लिया।

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली को दहलाने वाली त्रिपल मर्डर का पुलिस ने शाम तक खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार तीनों लोगों की हत्या बेटे ने ही गला रेतकर की थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिता की डांट और मां—बहन के झगड़े से वह तंग आ चुका था, इसलिए उसने तीनों की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके बाद जिम जाने के लिए निकला था।पुलिस ने उसके हाव—भाव से उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा गुनाह कबूल कर लिया।

फौज वाले चाकू से रेता गला

बता दें कि दक्षिण दिल्ली के देवली गांव में बुधवार सुबह से सेवानिवृत्त राजेश कुमार (51), प​त्नी कोमल (46) और बेटी कविता (23) का शव मिला था, इसका खुलासा बेटे के मॉर्निंग वॉक से लौटकर आने के बाद हुआ ​था। पुलिस के अनुसार इन तीनों की हत्या बेटे अर्जुन ने गला रेतकर की थी। उसने बताया कि पिता के फौज वाले चाकू (ड्रेगर) से तीनों का गला रेत दिया। इसके बाद वह पुलिस व स्थानीय लोगों को गुमराह करने के लिए जिम चला गया। जिम से लौटने के बाद पड़ोसियों को सूचना दी, लेकिन पुलिस की तेज नजरों से उसका गुनाह ज्यादा देर तक छीपा नहीं रहा।

खुद पुलिस को दी सूचना

दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान के अनुसार, मूलरूप से महेंद्रगढ़ के खेड़ी गांव निवासी पिता के सरेआम पीटने, डांटने और रोकटोक से अर्जुन परेशान था। साथ ही, मां व बहन भी उसके पीछे पड़ी रहती थीं। वह अकेला रहना चाहता था। पुलिस उसे साइको किस्म का बता रही है। उसने पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश एक सप्ताह पहले ही रच ली थी। सुबह अर्जुन ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी कि राजेश पहली मंजिल और कोमल व कविता भूतल पर मृत पड़ी हुईं हैं। अर्जुन ने पुलिस को बताया कि सैर से लौटने पर उसने करीब 5:30 बजे शवों को देखा। पूरे दिन की जांच के बाद पुलिस ने शाम को अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ेंं….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here