गोंदिया में बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी बस, 10 की मौत,30 घायल

49
Bus overturns while trying to save bike in Gondia, 10 killed, 30 injured
डॉक्टरों ने दस को मृत घोषित कर दिया, बाकी तीस लोगों को इलाज जारी है।

मुंबई। महाराष्ट्र के गोदिंया जिले में शुक्रवार दोपहर हुए भयानक सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए। यह हदासा बिंद्रावन टोला गांव के पास बाइक को बचाने के चक्कर में एक बस पलट गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 यात्री घायल हो गए। हादसे के दौरान तेज हवाज होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को बचाने में जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल भि​जवया, जहां डॉक्टरों ने दस को मृत घोषित कर दिया, बाकी तीस लोगों को इलाज जारी है।

हादसे की बाद मची चीख-पुकार

बस पलटते ही लोग उसमें फंस गए, अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाने लगे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़कर लोगों को निकालने लगे। हादसा इतन भयानक था कि वहां का मंजर देखकर लोगों की रूह कांप गई। लोग घायल अवस्था में एक दूसरे पर पड़े हुए थे, पूरी बस में चारों तरफ खून बिखड़े पड़े थे। हादसे की ​सूचना मिलते ही डीएम-एसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here