बरेली।यूपी के बरेली जिले में दीपोत्सव के दिन तीन घरों के चिराग बुझ गए। शाम के समय जब उनके घर में दीये जलाने की तैयारी चल रही थी, उससे पहले उनके मरने की खबर सामने आई।बेटों की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। दरअसल अलग- अलग हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। मरने वाले दो युवक सीबीगंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर के रहने वाले है, जबकि एक युवक इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बड़ी बिहार का रहने वाला है।
घर वालों के नहीं रूक रहे आंसू
पहला हादसा झुमका तिराहे पर हुई जहां बाइक चालक सवार रोहित को ट्रक ने कुचल दिया। वही हादसा सीबीगंज थाना क्षेत्र के दो युवक दिलीप और सैंकी निवासी तिलियापुर अपने घर से फतेहगंज की बाजार के लिए निकले थे, जैसे दोनों युवक बाइक से झुमका तिराहे को पार करके रबर फैक्ट्री कॉलोनी के गेट पर पहुंचे तभी एक कैंटर ने दोनों युवकों को पीछे से टक्कर मार दी , जिसमें दोनों युवकों में एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।
पुलिस ने घायल यूवक को उठाकर एम्बुलेंस से अस्पताल के लिए भेजा , इसी दौरान गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने बताया कि दीपावली के दिन हुई दो घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों युवकों के शव कब्जे में लेने के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। घटना से मृतकों के परिवार में हड़कंप मच गया है।
इसे भी पढ़ें…