बदायूं। यूपी के बदायूं जिले में शुक्रवार देर रात एक धान से लदा ओवरलोड ट्रक लोडर से टकराकर साइड से जा रहे बाइक सवारों पर पलट गया, इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रक को सीधा करवाया तब जाकर दोनों के शवों को निकाला जा सका।
बरेली के बिशारतगंज निवासी सत्येंद्र प्रताप सिंह और नवप्रभात सिंह बिसौली की ओर आ रहे थे। नवप्रभात की फुफेरी बहन की शादी का कार्ड देकर बिसौली होते हुए बरेली लौट रहे थे। फैजगंज बेहटा कस्बा के ओरछी चौराहे पर लोडर वाहन को बचाने के प्रयास में धान की बोरियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर इनकी बाइक पर पलट गया।
क्रेन से हटवाया गया ट्रक
दोनों युवक ट्रक के नीचे दब गए। मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस बल पहुंचा। क्रेन से ट्रक हटाकर बाइक सवारों को बाहर निकाला, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। जेब में मिले पहचान पत्र से युवकों की पहचान हो सकी। सड़क पर बोरियां पड़ी होने से जाम लग गया। जेसीबी से बोरियों को हटवाया गया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।
इसे भी पढ़ें…