मथुरा। यूपी के मथुरा जिले में सोमवार भोर एक्सप्रेस वे हुए भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं की एक की हालत गंभीर है, जिसका नजदीकि अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा सोमवार सुबह मथुरा के राया में हुआ।
सोमवार तड़के आगरा से दिल्ली की तरफ जा रही बैगनार कार माईस्टोल 110 पर सामने चल रहे ट्रक से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। कार में चार लोग सवार थे, जो दिल्ली निवासी थे। तीन युवकों को पुलिस ने बामुश्किल बाहर निकाला। उपचार के लिए भेजते जब तक उनकी मौत हो गई। ‘
एक युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।घटना कि सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मौके पर पहुंच गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मृतकों के शवों की शिनाख्त कराने की प्रयास कर रही है।
इसे भी पढ़ें…