कानपुर। यूपी के कानपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, यहां एक युवक ने प्रेमिका को होटल में ले जाकर संबंध बनाया, इसके बाद उसको पेपर कटर से काट डाला। इसके बाद उसने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया, पूछताछ में चौंकाने वाली वजह सामने आई।
होटल में प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रियांशु तिवारी ने पूरी साजिश रचकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। उसने बताया कि एक सप्ताह पहले खाटू श्याम के दरबार से लौटते समय हत्या की साजिश रच ली थी। हत्या के बाद उसे पता था कि उसका आधार कार्ड होटल में जमा है इसलिए वह बचेगा नहीं। इसी वजह से उसने आत्महत्या की सोची लेकिन हिम्मत ही नहीं जुटा सका, अपनी मां को पूरी बात बताने के बाद थाने पहुंच गया। वहां उसने पहले प्रेमिका की मां को कॉल कर जानकारी दी, फिर पुलिस से भी बात करा दी।
फोन के बारे में पूछने पर नहीं बताया
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि शारीरिक संबंध बनाने के दौरान भी प्रेमिका के फोन पर किसी का कॉल आया। पूछने पर प्रेमिका ने टालने की कोशिश की तो पहले से साथ ले गए स्टेशनरी ब्लेड से प्रेमिका का गला काट दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, प्रियांशु ने प्रेमिका के गले पर स्टेशनरी ब्लेड से छह बार वार किया। जिससे उसका गला लगभग पूरा कट गया। एक घाव दाएं हाथ की कलाई पर मिला है। अधिक खून बहने से मौत की पुष्टि हुई है। शारीरिक संबंध बनाए जाने की पुष्टि के लिए स्लाइड बनाई गई है।
थाने पहुंचकर किया सरेंडर
हत्या के बाद आरोपी ने दोस्त को फोन कर युवती के परिजनों को शव के होटल में पड़े होने की जानकारी देने के लिए कहा। फिर गोविंदनगर थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद उसने गोविंदनगर थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के पूछने पर बताया कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। उसने बताया कि वह मेरे साथ होते हुए भी दूसरे से बात करती थी, जब उसका फोन आता था तो वह साइलेंट कर लेती थी। पूछने पर कुछ नहीं बताती थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें…