करवाचौथ से पहले दंपती ने तीन घंटे के भीतर फंदे से लटककर दी जान, यह वजह आई सामने

74
Before Karva Chauth, the couple committed suicide by hanging within three hours, this reason came to light
तीन घंटे के अंतराल में दंपती की मौत से सभी आहत हैं।

औरैया। शादी के एक साल पूरा होने से पहले ही पत्नी के खुदकुशी करने के बाद पति ने भी फंदे से लटककर जान दे दी। यह दिल दहलाने वाली वारदात यूपी के औरैया जिले बनारसीदास मोहल्ला सामने आई। दरअसल करवाचौथ पर घर जाने के लिए सिपाही को छुट्टी नहीं मिली, इसी वजह से दोनों ने फंदे से लटककर जान दे दी।

फंदे से लटक गए दोनों

बता दे कि शुक्रवार सुबह 11 बजे संतोषी ने कमरे में फंदे से लटक गई, ससुरालीज उसे फंदे से उतारकर डॉक्टर के पास ले गए, जहां उसे डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मायके और ससुराल वालों के बीच हो रहे झगड़े के बीच दोपहर ढाई बजे रायबरेली में तैनात महिला के सिपाही पति का शव भी फंदे पर मिलने की सूचना मिली। तीन घंटे के अंतराल में दंपती की मौत से सभी आहत हैं।

संतोषी के चाचा मनोज कुमार ने बताया कि संतोषी की शादी नवंबर 2023 में बनारसीदास निवासी उपेंद्र कुमार के साथ हुई थी। वर्तमान में उपेंद्र कुमार रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में सिपाही के पद पर तैनात है। शादी के कुछ महीने बाद से ही पति उपेंद्र और अन्य ससुरालीजन संतोषी को आए दिन किसी न किसी बात को लेकर परेशान करते थे। इसको लेकर कई बार समझौता हुआ। उपेंद्र कुमार हर बार पुलिस में होने की धमकी देता था। आरोप लगाया कि ससुरालीजन ने संतोषी की हत्या कर उसे अस्पताल लेकर आए और फरार हो गए।

 पति के पास जाना चाहती थी संतोषी

करवाचौथ पर संतोषी पति उपेंद्र के साथ रायबरेली साथ जाने के लिए तैयार थी, त्योहार के लिए उपेंद्र को छुट्टी न मिलने पर दोनों के बीच विवाद हो गया और कुछ ही पल में दोनों की मौत की वजह भी बन गया। बनारसीदास मोहल्ला निवासी संतोषी के फंदा लगाकर आत्महत्या करने के बाद पति उपेंद्र का शव रायबरेली के ऊंचाहार में फंदे पर मिलने की घटना झकझोरने वाली रही। घटना को लेकर उपेंद्र के बड़े भाई सत्येंद्र ने बताया कि वह अछल्दा में शिक्षक पद पर तैनात हैं।

उपेंद्र ढाई माह तक पत्नी को साथ रखने के बाद एक माह पहले बनारसीदास छोड़ने आया था। वापस ड्यूटी पर जाने के दौरान दंपती के बीच विवाद हुआ था। मायके पक्ष के लोग भी आए थे।किसी तरह दोनों पक्षों को बैठाकर दंपती के बीच उपजी कलह को शांत करा दिया गया था। करवाचौथ पर उपेंद्र के छुट्टी पर आने व संतोषी के रायबरेली जाने को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया था। घर के अन्य लोग भी समझा रहे थे।

इसे भी पढ़ें… 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here