कानपुर में अनोखी ठगी: बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ रुपये दंपती ने ठग लिए, ऐसे ​पकड़े गए शातिर

106
Unique fraud in Kanpur: A couple cheated Rs 35 crore by pretending to make old people young, this is how the vicious people were caught
धोखाधड़ी करने वाले दंपती की तलाश में पुलिस साइबर सेल की भी मदद ले रही है।

कानपुर। यूपी के कानपुर में एक दंपती ने बुढों को जवान बनाने का झांसा देकर एक ठग ने 35 करोड़ लोगों की ठगी कर ​ली। आरोपी दंपती ने ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए 64 साल के बुजुर्ग को 25 साल का जवान बनाने वाली मशीन का झांसा देकर ठग लिया। पुलिस त्वचा विशेषज्ञों की राय लेगी। पुलिस ने सीएमओ कानपुर को पत्र भेजकर इस संबंध में जानकारी मांगी है। पता किया जा रहा है कि जिस मशीन के जरिये जवान दिखने की थेरेपी का झांसा दिया गया, वैसी कोई थेरेपी है भी या नहीं। ऐसे में पुलिस चार्जाशीट तैयार करने के साथ ही कोर्ट में चार्जशीट को मजबूत रखने के लिए साक्ष्य जुटाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

दंपती को तलाश रही पुलिस

धोखाधड़ी करने वाले दंपती की तलाश में पुलिस साइबर सेल की भी मदद ले रही है। स्वरूपनगर के प्रभु अपार्टमेंट निवासी जिम संचालक राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने दो साल पहले साकेतनगर में रिवाइवल वर्ल्ड नाम की संस्था खोली थी। आरोप है कि दोनों ने शहर के लोगों को झांसा दिया कि इस्राइल से 25 करोड़ रुपये में मंगाई मशीन के जरिये ऑक्सीन थेरेपी देकर किसी भी 64 वर्ष के बुजुर्ग को भी 25 की उम्र के युवा जैसा बनाया जा सकता है। मशीन दिखाकर ठगी का कारोबार बढ़ाने के लिए नेटवर्क मैनेजमेंट की तरह स्कीम दी और लोगों से लाखों रुपये हड़प लिए।

बीस से ज्यादा लोगों को ठगा

ठगी की शिकार स्वरूपनगर निवासी पीड़िता रेनू सिंह चंदेल ने 20 सितंबर को जालसाज दंपती के खिलाफ किदवर्दनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद 15 अन्य पीड़ितों ने भी थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमे और अन्य के तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि ठगी के शिकार अब तक 20 से अधिक पीड़ित सामने आ चुके हैं।डीसीपी ने बताया कि जालसाज दंपती ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। याचिका खारिज कराने के लिए विवेचक अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे। इसके साथ ही जालसाज दंपती की तलाश में लगी चार टीमों के साथ साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here