मिर्जापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, 10 मजदूरों की मौत, तीन घायल

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले में गुरुवार देर रात हुए दिल दहलाने वाले हादसे में 10 मजूदरों की मौत हो गई, वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर स्थित कटका गांव के पास हुआ।सभी मजदूर छत की ढलाई कर वापस आ रहे ट्रैक्टर अपने गांव जा रहे थे, रास्ते में ​अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया है। मौके पर एसपी सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंचे। सुबह तक बचाव कार्य चलता रहा।

भदोही से लौट रहे थे मजदूर

भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के तिउरी गांव में छत की ढलाई के बाद देर रात ट्रैक्टर से चालक सहित 12 मजदूर वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत अपने गांव बीरबलपुर लौट रहे थे। ट्रैक्टर के पीछे पीछे बाइक से मजदूरों का मेठ भी चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार औराई की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को टक़्कर मारते हुए ट्रैक्टर से टकराया। टक्कर इतनी जोर दार थी की ट्रैक्टर कुछ ऊपर उछल कर सड़क के बगल नाले में चला गया । फिर ट्रक उसके ऊपर से होते हुए नाले में फंस गया। नाले में पानी भरा था। कुछ की जोरदार टक्कर तो कुछ की नाले में दबने से मौत हो गई।

रात 12 बजे हुआ हादसा

पुलिस को हादसे की रात 12:30 बजे सूचना मिली तो मौके पर सीओ सदर अमर बहादुर सहित आस पास के थानों की फोर्स पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। नाले से शव निकाले गए तो सड़क पर स्थित क्षत विक्षत शवों को हटवाया गया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। एसपी अभिनन्दन और सीओ सदर ने लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। वाहनों का आवागमन हो सका। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह और एसडीएम गुलाब चंद्र भी मौके पर पहुंचे। वाहनों के बिखरे टुकड़ों को हटाने का कार्य चल रहा था।

इनकी जान गई

मृतकों में भानु प्रताप (26), अनिल कुमार (35), सूरज (24), विकास (24), नानक (18), नितिन (22), मुन्ना (25), टेर्रू (25), सनोहर (24), प्रेम शंकर (40) इसके अलावा जमुनी(26) ,आकाश (18) अजय(40) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी जब मृतकों के गांव पहुंची तो हड़कंप मच गया।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina