कांग्रेस में घमासान: हरियाणा में राहुल गांधी ने दो नेताओं में सुलह कई, इधर यूपी में अजय राय के सामने चले लात घूंसे

58
Clash in Congress: In Haryana, Rahul Gandhi tried to reconcile two leaders, here in UP he kicked and punched Ajay Rai.
मारपीट और हाथापाई देखकर वरिष्ठ सदस्य भी माथे पर हाथ रखकर बैठे नजर आए। किसी तरह लोगों ने मामला शांत कराया।

नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिले बूस्टर डोज से कांग्रेसी कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गए है। अब वह हर चुनाव में खुद को जीतता देख रहे है। यहीं वजह है कि जहां हरियाणा परिणाम से पहले कुर्सी के लिए भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा में जंग खुलकर सामने आ रही है। वहां की जंग को खत्म करने के लिए आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दोनों में सुलह कराने के लिए हाथ मिलवाकर एकता संदेश दिया, वहीं यूपी में उपचुनाव की तैयारी के बीच प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के सामने प्रयागराज में कांग्रेसी भिड़ देखते ही देखते ही बैठक स्थल युद्ध का अखाड़ा बन गई। मारपीट और हाथापाई देखकर वरिष्ठ सदस्य भी माथे पर हाथ रखकर बैठे नजर आए। किसी तरह लोगों ने मामला शांत कराया।

जोर आजमाइश के लिए लगी होड़

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के सहसों लाला बाजार में रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि अति उत्साह में कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। पार्टी के भीतर कोई विवाद नहीं है। फूलपुर में उपचुनाव से पहले आयोजित संविधान सम्मान सममेलन में रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी पहुंचे थे। इस दौरान उपचुनाव में टिकट के दावेदारों में भी जोर आजमाइश के लिए होड़ लगी थी। मामले में तमाम दावेदार समर्थकों के साथ पहुंचे थे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव और वरिष्ठ नेता मनीष मिश्र भी दावेदारों में शामिल हैं।

शक्तिप्रर्दशन में चले लात घूंसे

उपचुनाव में टिकट के दोनों दावेदारों के समर्थक जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान एक दावेदार के समर्थक का दूसरे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों ओर से लात घूसे चलने लगे। मौके पर अफरातफरी मच गई। कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई और हंगामे को देखकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस विधान मंडल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मंच से नीचे उतर कर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी जब दोनों पक्ष शांत नहीं हुए तो वे कार्यकर्ताओं के बीच नीचे बैठ गईं। फिर दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया गया।

प्रदेश अध्यक्ष बोले कांग्रेसी उत्साह में

इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि कार्यकर्ताओं में काफी ज्यादा उत्साह था। इस कारण वे आमने-सामने आ गए। उनके बीच किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं है। उन्हें समझा दिया गया है। लेकिन वहां के माहौल को देखकर यहीं लगता है, जिसे भी टिकट मिल जाएगा वह मैदान मार ले​गा, इसलिए सारा जोर टिकट पाने के लिए लगा रहे है। कांग्रेसियों में चले लात घूंसे के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here