अम्मी ने पैर पकड़े और चाचू ने मुक्के मार- मारकर अब्बू को मार डाला, पढ़िए दिल दहला देने वाली मर्डर मिस्ट्री

69
Woman left this world after hearing the news of her husband's death in Hathras, the shadow of her parents left her 4 month old son.
पति-पत्नी की मौत से उनके 4 महीने के बेटे से माता-पिता का साया उठ गया।
हापुड़। सोचिए उस बच्चे के दिल पर क्या गुजरी होगी जब उसकी आंखों के सामने उसकी मां और चाचा ने उसके पिता को मार डाला हो। पांच साल के बच्चे दिलों दिमाग में उतरी यह फोटो उसे पूरे जीवन सुकून से जीने नहीं देगी।यह कोई फिल्मी स्टोरी नहीं है बल्कि यूपी के हापुड़ जिले में हुए एक खौफनाक अपराध की सच्ची घटना है, जहां एक महिला ने अवैध संबंध को छिपाने के लिए देवर के साथ मिलकर अपने पति को बेटे के सामने मार डाला। हत्यारोपियों ने अपराध को छिपाने के लिए पुलिस और पड़ोसियों को बताया कि अचानक सीने में दर्द उठा और उनकी मौत हो गई। लेकिन गुनाह के छिपाए नहीं छिपता वह किसी न किसी तरह खुल ही जाता है।पुलिस ने संदेह के आधार पर पोस्टमार्टम कराया तो मौत की वजह से गला घोटना आया ।इसके बाद कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी लगातार गुमराह करते रहे।

बच्चे ने खोला हत्या का राज

पुलिस ने घर में मौजूद पांच साल के बच्चे को देखा तो वह काफी सहमा हुआ था, पुलिस ने उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी, पहले तो बच्चा झिझका, लेकिन पुलिस कर्मियों के प्यार से पूछने पर उसने जो बताया उसे सुनकर पुलिस के भी होष उड़ गए। पांच वर्षीय बच्चे ने बताया कि अम्मी और चाचू कमरे में थे,तभी अब्बू आ गए। इसके तीनों में लड़ाई होने लगी।चाचू अब्बू को धक्के मारकर गिरा दिया और उनके सीने पर चाचू बैठकर मुक्के मारने लगे और अम्मी ने उनका पैर पकड़ लिया। इसके बाद चाचू ने अब्बू का गला दबा दिया फिर वह नहीं उठ पाए। इसके बाद दोनों ने मिलकर बेड पर सुला दिया और लोगों को बुलाकर बताया कि सीने में दर्द होने की वजह से उनकी मौत हो गई।

चार साल से था अवैध संबंध

हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना के छपकौली गांव निवासी इमरान का निकाह मेरठ की रहने वाली रूखसार से हुआ था। इमरान के तीन बच्चे थे। मंगलवार को अचानक इमरान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार और गांव के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस बुलाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इमरान के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की जांच-पड़ताल शुरू हुई। संदेह होने पर बेटे से पूछताछ की तो पूरा राज खुल गया।वहीं आरोपियों ने बताया कि दोनों के बीच साल से अवैध संबंध थे, जिसकी जानकारी इमरान को लगने पर बदनामी के डर से दोनों को मिलकर मार डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here