दो सहेलियों की मौत में बड़ा खुलासा, कॉल डिटेल से सामने आए आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी

80
Big revelation in the death of two friends, accused of instigating suicide revealed from call details
दोनों आरोपियों ने कबूल किया है कि उन लोगों के उकसाने पर ही उन दोनों ने फंदे से लटककर जान दी थी।

फर्रूखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद जिले में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया था, जब दो सहेलियों के शव फंदे पर लटके मिले थे। पुलिस के साथ ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। हर कोई अपने— अपने एंगल से हत्या या आत्महत्या की थ्योरी बनाने लगा था। अब पुलिस जांच में पता चला कि दोनों ही सहेलियां अपने— अपने प्रेमियों से बात करती थी, यहां तक कि दोनों अपने चाचा के मोबाइल में अपना सिम डालकर बात करती थी। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया है कि उन लोगों के उकसाने पर ही उन दोनों ने फंदे से लटककर जान दी थी।

एक ही चिता पर किया अंतिम संस्कार

बता दें कि फर्रूखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की सुबह अनुसूचित जाति की युवती (18) और किशोरी (17) के शव पेड़ पर दुपट्टे से लटके हुए मिले थे। परिजनों ने हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत का कारण फंदा लगने से दम घुटना बताया गया।परिजन दोनों सहेलियों के शरीर पर चोटों के निशान होने का दावा कर रहे थे। बुधवार को डीएम व एसपी की मौजूदगी में दोनों सहेलियों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।

कॉल डिटेल से खुला राज

दोनों सहेली चाचा के मोबाइल में अपना सिम डालकर बात करती थीं। पुलिस ने कॉल डिटेल निकालकर गुरुवार को कायमगंज के भगौतीपुर निवासी पवन और कंपिल के भैंसार धर्मपुर निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं; गुरुवार दोपहर तीन बजे दोनों सहेलियों के पिता गांव पहुंचे और मीडिया के सामने कहा कि पुलिस के साथ थे। पुलिस ने घटना के बारे में बहुत कुछ खोज लिया है। उनकी बेटियों की हत्या ही की गई है। तहीर देकर मुकदमा भी दर्ज कराएंगे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here