मिशन 2027 की तैयारी में जुटी कांग्रेस: हर वर्ग के वोटरों को साधने के लिए बनाई यह रणनीति

66
Congress busy preparing for Mission 2027: This strategy was made to attract voters of every category
सक्रिय नेताओं को संगठन से लेकर चुनाव लड़ने तक का मौका दिया जाएगा।

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 में मिली सफलता के बाद से कांग्रेस अब हर चुनाव पूरे दमखम से लड़ने का फैसला कर चुकी है। जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधान सभा चुनाव की तैयारी के बीच यूपी कांग्रेस ने मिशन 2027 को लेकर अभी से रणनीति तैयार की है। पार्टी ने हर वर्ग के वोटरों को साधने के लिए खास रणनीति से काम शुरू किया है। पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों को तीन श्रेणी में बांट रही हैं। पहली श्रेणी में करीब 175 सीटें रखी जाएंगी। इसके लिए पार्टी के प्रदेश महासचिव संगठन अनिल यादव अब तक 25 जिलों का दौरा कर चुके हैं। इन जिलों में अगले माह से प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र देंगे।

गठबंधन कोे मजबूत करने की रणनीति

लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस का गठबंधन था। सामाजिक न्याय, जाति जनगणना और संविधान रक्षा के मुद्दे पर पार्टी को समर्थन मिला। कांग्रेस एक सीट से बढ़कर छह पर पहुंच गई हैं। अब पार्टी की रणनीति है कि विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर लिया जाए। इसके तहत पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल यादव पश्चिम और पूर्वांचल के करीब 25 जिलों का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर संगठनात्मक ढांचा सुधार की रणनीति बनाई गई और भविष्य की तैयारियों पर चर्चा की गई।

तीन श्रेणी में बंटेंगी विधानसभा की सीटें

प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों को तीन श्रेणी में बांटा जाएगा। करीब 175 सीटों को पहली श्रेणी में रखा जाएगा। ताकि सपा के साथ गठबंधन पर बात चले तो इन सीटों की मांग की जा सके। पार्टी की रणनीति है कि हर जिले की कम से कम दो विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार उतारा जा सके। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में संगठन को दुरुस्त किया जा रहा है। सक्रिय नेताओं को संगठन से लेकर चुनाव लड़ने तक का मौका दिया जाएगा। अगले माह से जिलेवार दौरा शुरू करेंगे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here