एमपी के सागर में बड़ा हादसा, जर्जर दीवार गिरने से नौ बच्चों की दबकर मौत, गांव में मचा कोहराम

82
Big accident in MP's Sagar, nine children died due to dilapidated wall collapse, chaos in the village
रविवार को भी शिवलिंग बनाए जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया।

सागर। एमपी के सागर जिले में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, यहां एक मंदिर परिसर के पास में स्थि​त एक जर्जर दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर नौ बच्चों की मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय मंदिर परिसर में बच्चे शि​वलिंग का निर्माण कर रहे थे। एक साथ नौ बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। बता दें कि सागर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। सावन के महीने में यहां सुबह से शिवलिंग बनाए जा रहे हैं। रविवार को भी शिवलिंग बनाए जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया।

हादसे के बाद मची चीख- पुकार

बारिश से जर्जर हो चुकी दीवार शिवलिंग बना रहे बच्चों के ऊपर सीधी गिरी, जिससे नौ बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 08 से 15 साल के बच्चे शामिल हैं। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। तत्काल ही दीवार के मलबे को हटाने का कार्य शुरू हुआ तो इसके नीचे और दबे बच्चों को निकाला गया। नगर परिषद, पुलिस व नगरवासी राहत कार्य में लगे हुए हैं। सूचना मिलने पर रहली विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी मौके पर पहुंचे।

इन बच्चों की हुई मौत

  • ध्रुव पिता जगदीश यादव उम्र 12
  • नितेश पिता कमलेश पटेल
  • आशुतोष पिता मानसिंह प्रजापति उम्र 15 वर्ष
  • प्रिंस पिता अशोक साहू 12 वर्ष
  • पूर्व पिता फूल कुमार विश्वकर्मा 10 वर्ष
  • दिव्यांश पिता निलेश साहू 10 वर्ष
  • देवराय पिता गोविंद साहू 8 वर्ष
  • वंश पिता यशवंत लोधी 10 वर्ष
  •  भूरा जोशी 10 साल

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक बच्चों के स्वजन को 04-04 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से फोन पर बात कर घटना का ब्यौरा लिया और घायल बच्चों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here