पुलिस पुलिस परीक्षा का शेड्यूल जारी, अभ्यर्थी प्रवेश पत्र दिखाकर कर सकेंगे नि:शुल्क यात्रा

132
Police exam schedule released, candidates will be able to travel for free by showing admit card
लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को होगी।

लखनऊ। पेपर लीक होने की वजह से रद हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का दोबारा शेड्यूल जारी कर दियागया है। जारी सूचना के अनुसार पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को होगी। परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो पालियों में होगा और प्रति पाली में लगभग पांच लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यह परीक्षा छह माह के अन्दर शुचिता और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को दृष्टिगत रखते हुए​ फिर से कराई जाएगी

चयन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराए जाने के सम्बन्ध में परीक्षा सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे-परीक्षा की तैयारियों, परीक्षा केन्द्रों के चयन, परीक्षार्थियों का सत्यापन, नकल रोके जाने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश शासन से 19 जून को जारी किए गये हैं। यह परीक्षा इन सभी मानकों के अनुसार की जा रही है।

अब पेपर लीक करने पर आजीवन कारावास

उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों, जैसे प्रश्नपत्र लीक होना, उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ आदि को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश-2024 (उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या-6, सन 2024) दिनांक 01 जुलाई, 2024 को अधिसूचित किया गया है, इस अधिनियम में प्रावधान किया गया है कि इस अधिनियम के अन्तर्गत परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या नकल कराना, प्रश्न पत्र का प्रतिरूपण करना या प्रकट करना या प्रकट करने का षड्यंत्र करना आदि कृत्य अपराध की श्रेणी में आते हैं। जो इस अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय है। ऐसे प्रकरणों में एक करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा दोनों ही हो सकती है।

प्रवेश पत्र से निशुल्क बस यात्रा

परीक्षा रोज दो पालियों में होगी, प्रत्येक पाली में लगभग पांच लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की निःशुल्क बस सेवा की सुविधा रहेगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार इसका लाभ ले सकते हैं जिसके लिए बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियां डाउनलोड करनी होंगी तथा उसकी एक प्रति परीक्षा केन्द्र के जनपद तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा उपरान्त अपने जनपद तक की यात्रा के लिए बस कंडक्टर को प्रस्तुत करना होगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here