ओमप्रकश राजभर बोले, कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नेमप्लेट का नियम तो मुलायम सरकार ने बनायाा था

68
Om Prakash Rajbhar said, Mulayam government had made the rule of name plates on shops during Kanwar Yatra.
अखिलेश यादव यह भी भूल जा रहे हैं कि वह अपने पिता के ही बनाये कानून का ही अंततः विरोध कर रहे हैं।

गाजीपुर। अपने बेबाक बयानों के लिए प्रसिद्ध ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर ​अखिलेश यादव के आड़े हाथों लिया दरअसल योगी सरकार के कांवड़ मार्ग ( के पास के दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के नियम पर सबसे पहले विरोध अखिलेश यादन ने किया। श्रीराजभर ने अखिलेश यादव को याद दिलाया यह नियम तो मुलायम सिंह यादव की सरकार में बनाया गया था, योगी सरकार ने महज केवल लागू किया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसे निरस्त कर दिया।

बता दें कि मंगलवार को ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर में निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि कांवड़ मार्ग के समीप की दुकानों के सामने नेमप्लेट लगाने का नियम अखिलेश यादव को नहीं भूलना चाहिए कि यह नियम मुलायम सिंह यादव की सरकार के दौरान बनाया गया था। योगी सरकार ने महज इसे लागू किया है। विरोध करने के क्रम में अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ मिलकर इस कानून का विरोध कर रहे हैं। वहीं अखिलेश यादव यह भी भूल जा रहे हैं कि वह अपने पिता के ही बनाये कानून का ही अंततः विरोध कर रहे हैं।

गरीबों की मदद कर रही सरकार

राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा दे रही हैं। इस कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपये तक का इलाज लोगों का किया जा रहा है। यह काम पिछली सरकारें भी कर सकती थी लेकिन उन्होंने नहीं किया। किसान सम्मान निधि भी दे सकते थे। लेकिन नहीं दिए। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दे सकते थे, लेकिन नहीं दे पाए। वहीं, एनडीए सरकार ने इसे लोकसभा और राज्यसभा से पास कराकर दिखा दिया। मीडिया की ओर से पूछे जाने पर कि मंगलवार को पेश बजट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि केंद्र सरकार कि ओर से से पेश बजट समाज के सभी वर्गों के लिए हितकारी है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here