जौनपुर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए, चार हजार करोड़ से बनेगा फोरलेन रिंगरोड, प्रस्ताव स्वीकृत

111
To free Jaunpur from jam, four lane ring road will be built with four thousand crores, proposal approved
जौनपुर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए 29 किमी के फोरलेन रिंगरोड का निर्माण किया जाएगा।

जौनपुर। जौनपुर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर के चारों तरफ चार हजार करोड़ से रिंग रोड के बहु प्रतीक्षित मांग अब जल्द पूरी होने वाली है। क्योंकि भाजपा नेता कृपाशंकर के प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी दे दी। अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा, अभी जमीन अ​धिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि जौनपुर के सभी प्रवेश द्वार पर रेलवे क्रासिंग या अन्य वजहों से जाम लगता है। जैसे केराकत सिपाह रोड पर रेलवे क्रासिंग और सेंट पैट्रिक स्कूल होे की वजह से आए दिन स्कूल टाइम में जाम लगता है।

29 किमी का बनेगा रिंगरोड

केंद्रीय मंत्री के यहां से जारी प्रस्ताव के अनुसार जौनपुर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए 29 किमी के फोरलेन रिंगरोड का निर्माण किया जाएगा। कृपाशंकर सिंह ने 28 जून, 2024 को रिंग रोड के कार्यों समेत विभिन्न विकास संबंधी कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की थी, जिससे शहर में ट्रैफिक व जाम की समस्या के समाधान हो।

ऐसे में उन्होंने इसको लेकर दो जुलाई 2024 को इसकी स्वीकृति प्रदान की। प्रोजेक्ट के तहत शहर के बाहर चारों तरफ रिंग रोड बनाया जाएगा। इसके तहत जिलेभर में चार हजार करोड़ की लागत से फोरलेन रिंगरोड बनाया जाएगा, जिसमें 14 किमी मार्ग बन गया है। 1900 करोड़ की लागत से 29 किमी का स्वीकृत हो गया है। जिसके निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।एक हजार करोड़ की लागत से 18 किमी मार्ग का डीपीआर का काम चल रहा है। रिंग रोड के बन जाने से जनपद की ट्रैफिक समस्या से निजात मिलने के साथ एक जनपद से दूसरे विभिन्न जनपदों में जाने वाले लोगों को आवागमन में सरलता सुगमता मिलेगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here