महिंद्रा की नई पेशकश का नाम होगा ‘थार रॉक्स’

242
Mahindra's new offering will be named 'Thar Rocks'
परफॉरमेंस, खूबसूरती, सुरक्षा और टेक्नोलॉजी का बेजोड़ मिश्रण प्रदान करने के लिए डिजाइन और इंजीनियर किया गया है।

बिजनेस डेस्क। भारत की अग्रणी एसयूवी विनिर्माता, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने आज अपने ताज़ातरीन एसयूवी के ब्रांड नाम की घोषणा की। इसे महिंद्रा ‘थार रॉक्स’ का नाम दिया गया है। ऑटोमोटिव उद्योग में नए मानक स्थापित करने और प्रामाणिक एसयूवी के विनिर्माता के रूप में जाने जाने वाले महिंद्रा की ताज़ातरीन पेशकश – बेहतरीन एसयूवी है। यह एक ऐसा वाहन है जिसे सोफिस्टिकेशन, परफॉरमेंस, खूबसूरती, सुरक्षा और टेक्नोलॉजी का बेजोड़ मिश्रण प्रदान करने के लिए डिजाइन और इंजीनियर किया गया है। ‘थार रॉक्स’ थार पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है।

रॉकस्टार जैसे विशाल व्यक्तित्व

एमएंडएम लिमिटेड के ऑटोमोटिव सेक्टर के अध्यक्ष, वीजय नाकरा ने कहा, “अपने विशिष्ट डिजाइन, प्रीमियम क्वालिटी, उन्नत टेक्नोलॉजी, बेहतर परफॉरमेंस, सोफिस्टिकेशन और सुरक्षा के साथ ‘थार रॉक्स’ बेहतरीन एसयूवी है। मशहूर ब्रांड थार की मुख्य विशेषताओं को बनाए रखते हुए ‘थार रॉक्स’ रॉकस्टार जैसे विशाल व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करती है और यह एसयूवी श्रेणी में हलचल मचा देगी।“

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here