जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ

57
Know what became cheap and what became expensive in the first budget of Modi 3.0
मछलियों और अन्य जलजीवों के भोजन पदार्थों पर आयात शुल्क पांच फीसदी करने का निर्णय।

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया। उन्होंने ने कई अहम उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने और घटाने का एलान किया है। कैंसर से जुड़ी तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई गई। एक्सरे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टर पर भी आयात शुल्क हटाया गया।मोबाइल फोन और पार्ट्स- पीसीबी और मोबाइल फोन चार्जर पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी घटी।

25 आवश्यक खनिजों पर सीमा शुल्क नहीं। सोलर सेल और सोलर पैनल के निर्माण की वस्तु पर टैक्स में छूट।सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर छह फीसदी किया गया। ज्वैलरी सस्ती होंगी।प्लैटिनम पर सीमा शुल्क घटकर अब 6.4 फीसदी हुआ।मछलियों और अन्य जलजीवों के भोजन पदार्थों पर आयात शुल्क पांच फीसदी करने का निर्णय।

यह हुआ महंगा

पीवीसी फ्लेक्स बैनर का आयात करना महंगा होगा।कुछ दूरसंचार उपकरणों का आयात महंगा होगा। आधारभूत कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 15% की गई। मेक इन इंडिया के तहत देश में बने सस्ते घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार का एलान। एक साल से ज्यादा तक रखे गए इक्विटी निवेश महंगे होंगे। टैक्स 15% से 20% किया गया।एक साल से ज्यादा रखे गए शेयर महंगे होंगे। टैक्स 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5% किया गया।अमोनियम नाइट्रेट पर आयात शुल्क 10 फीसदी बढ़ाया गया।खुद से नष्ट न होने वाले प्लास्टिक महंगे होंगे। आयात शुल्क 25 फीसदी बढ़ाया गया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here