लखनऊ में मोरंग लदा ट्रक झोपड़ी में घुसा एक ही झटके में अजन्मे बच्चे समेत पांच की मौत

179
Morang laden truck rams into hut in Lucknow, killing five including unborn child in one stroke
पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भि​जवाया।

लखनऊ। शुक्रवार रात सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रहने वाला एक परिवार एक ही झटके में मौत की नींद सो गया। जब पूरा परिवार गहरी नींद में था, तभी एक मोरंग लदा ट्रक उनकी झोपड़ी में घुस गया। ट्रक की चपेट में आने से दंपत्ती उसके दो बच्चे एक ही पल में मौत की नींद सो गए। महिला इस समय आठ माह की गर्भवती थी, इस तरह एक परिवार के पांच लोगों की मौत से आसपास के क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। परिवार की एक सात साल की बच्ची सुरक्षित बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भि​जवाया।

एक बेटी हादसे में बची

यह हादसा अयोध्या हाईवे पर बीबीडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुआ। बाराबंकी के जैतपुर निवासी उमेश (35) टाइल्स कारीगर थे। वह अयोध्या हाईवे किनारे झोपड़ी डालकर पत्नी नीलम (32) देवी, बेटे गोलू (4), सनी(13) और बेटी वैष्णवी के साथ गुजर बसर करते थे। शुक्रवार रात को पूरा परिवार झोपड़ी में सो रहा था। रात करीब एक बजे एक अनियंत्रित डंपर झोपड़ी में घुस गया। उसकी चपेट में आने से उमेश, नीलम, गोलू और सनी की मौत हो गई। केवल वैष्णवी बची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डंपर चालक को गिरफ्तार किया। नीलम आठ माह की गर्भवती थीं। उनके भतीजे धरम सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here