खेत के लालच में चाचा ने भतीजे को मारी गोली,बंदूक लहराते हुए भागा आरोपी

इटावा। यूपी के इटावा जिले में संपत्ति के लालच में एक युवक ने अपने सगे भतीजे की गोली मारकर हत्या दी। यह मामला इटावा जिले में चौबिया थाना क्षेत्र के मूंज रमपुरा गांव का है। यहां के रहने वाले रमपुरा मूंज निवासी राजवीर उर्फ पंचू (30) पुत्र वीरेंद्र सिंह शुक्रवार दोपहर एक बजे खेत जोतने की जानकारी पर फर्दपुरा की पुलिया से खेतों की तरफ जा रहा था। उसके साथ दिव्यांग भाई भूरे सिंह भी था।राजवीर जैसे ही पुलिया से उतरकर अपने खेतों की तरफ चला।तभी आरोपी चाचा उदयवीर ने अपने चार साथियों के साथ पीछे से आकर लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। मौके से बंदूक लहराते हुए खेतों से होते हुए भाग गया। आसपास खेतों में धान की रोपाई कर रहे ग्रामीणों ने जब गोली की आवाज सुनी तो भागकर मौके पर पहुंचे।

सीने से आरपार हुई गोली

एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसडीएम विक्रम राघव भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि खेत जोतने को विवाद में चाचा ने भतीजे को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या की है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।जिले में चौबिया क्षेत्र के रमपुरा मूंज गांव में जमीन के विवाद को लेकर राजवीर उर्फ पंचू के चाचा ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। गोली पीठ में लग जाने के बाद सीने में जाकर लगी, जिससे राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई।

बंदूक लहराते हुए भागे आरोपी

हत्यारोपी खुलेआम दिनदहाड़े बंदूक लहराते हुए मौके से भाग गया। भागते समय पास के ही गांव नगला रामसनेही के ग्रामीणों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने बंदूक का भय दिखाते हुए पीछे हट जाने की बात कही, जिससे ग्रामीण पीछे हट गए।तब तक सूचना पर यूपी 112 पुलिस पहुंच गई। लेकिन तबतक आरोपी मौके से बंदूक लहराते हुए फरार हो गया। दिनदहाड़े घटना होने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

इसे भी पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा