एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधरोपण

171
Planting trees under the One Tree in the Name of Mother Program
श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया

लखनऊ/बाराबंकी। श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, क्यू-क्लब/स्वास्थ्य क्लब एवं प्रसार एवं  सामुदायिक सेवा विभाग के तत्वावधान में  एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपड़ किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.(डॉ.) विकास मिश्रा ने किया। इस दौरान कुलसचिव प्रो. (डॉ.) नीरजा जिंदल, प्राकृतिक  एवं मानविकी संस्थान के  निदेशक प्रो(डॉ.) भानु मणि दीक्षित, परीक्षा नियन्त्रक डॉ. आकांक्षा निगम, आई.क्यू.ए.सी. की निदेशक प्रो. (डॉ.) रितु चंद्रा,

सिविल इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रो. (डॉ.) अभिषेक सक्सेना, कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कीनिदेशक प्रो. (डॉ.) प्राची भार्गव, रिसर्च एवं कंसल्टेंसी की उप निदेशक डॉ. शिखा सिंह, प्रसार एवं सामुदायिक सेवा विभाग की उप निदेशक डॉ. वीना सिंह, स्वास्थ्य क्लब के सहसमन्वयक डॉ. राम प्रताप यादव, विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं जन स्वास्थ्य विभाग के समन्वयक डॉ. अनिल कुमार, एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरूण सिंह, तथा प्रसार एवं सामुदायिक सेवा विभाग के श्री रोहित सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में फलदार तथा छायादार पेड़ लगाकर वृक्षो के संरक्षण की प्रतिज्ञा ली।

एक पेड़ लगाकर करें संरक्षण

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.(डॉ.) विकास मिश्रा ने बताया कि  प्रधानमन्त्री  ने 5 जून 2024 को एक एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया था। उन्होने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों एवं शिक्षकों काआवाहन किया कि हम सब मिलकर जलवायु परिवर्तन के खिलाफ  अपना योगदान दें। साथ ही लोगों को एक पेड़ लगाकर उसके संरक्षण हेतु प्रेरित कर इस अभियान से जुड़ने एवं सतत् विकास में योगदान दें। इस प्रकार हमारे छोटे-छोटे प्रयास जल, जंगल, जमीन एवंउस पर आश्रित जीवन को बचाकर भावी पीढ़ी के लिए योगदान करें।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here