भारतीय सेना ने किया महिला बाइक रैली का उद्घाटन, 25वें कारगिल विजय दिवस को दी श्रद्धांजली

42
Indian Army inaugurates women's bike rally, pays tribute to 25th Kargil Vijay Diwas
इस पहल का उद्देश्य कारगिल विजय दिवस को सम्मान देना और साथ ही ‘सांस्कृतिक एकता एवं जातीय विविधता’ का जश्न मनाना भी है।

लदृाख। लद्दाख के एलजी, ब्रिगेडियर (डॉ) बीडी मिश्रा ने कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती महोत्सव पर 25 महिला राइडरों की बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, इस रैली में जीवन के सभी वर्गों की महिलाएं हिस्सा ले रही हैं। यह रैली कई आयोजनों का एक भाग है, जिनकी योजना कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना की वीरता एवं दृढ़ संकल्प को याद करने के लिए भारतीय सेना द्वारा बनाई गई है। कार्यक्रम का आयोजन लेह स्थित हॉल ऑफ फेम में जनरल ऑफिसर कमांडिंग, फायर एण्ड फरी कोर्प्स, लेफ्टिनेन्ट जनरल हितेश भल्ला, एससी, एसएम, वीएसएम और श्री विमल सुंबली, हैड बिज़नेस- प्रीमियम, टीवीएस मोटर कंपनी की मौजूदगी में किया गया।

सांस्कृतिक एकता एवं जातीय विविधता

इस चुनौतीपूर्ण रैली में देश भर से आत्मविश्वास एवं दृढ़ इरादे से भरपूर 25 अनुभवी महिला राइडर हिस्सा ले रही हैं, जिनमें सशस्त्र बलों में सेवारत महिलाएं, सैन्य कर्मियों की पत्नियां एवं उत्साही नागरिक शामिल हैं, जो टीवीएस अपाचे और टीवीएस रोनिन मोटरसाइकलों पर राइड करेंगी। इस पहल का उद्देश्य कारगिल विजय दिवस को सम्मान देना और साथ ही ‘सांस्कृतिक एकता एवं जातीय विविधता’ का जश्न मनाना भी है। 12 दिनों तक चलने वाली इस रैली में राइडरों को लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेश में 2000 किलोमीटर से अधिक चुनौतीपूर्ण रास्तों से होकर गुज़रना होगा। यह रैली राइडरों को सैनिकों के वीरतापूर्ण बलिदान को याद करने और लद्दाख स्थित सभी युद्ध स्मारकों पर श्रद्धांजली अर्पित करने का मौका देगी। लद्दाख के दुर्गम इलाकों से गुज़रते हुए यह रैली दुनिया के सबसे उंचे मोटरेबल पास- खरदुंग ला और उमलिंग ला से होते हुए कारगिल वार मैमोरियल पर समाप्त होगी।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here