झरने पर पिकनिक मनाने गया परिवार सैलाब में बहा, सात में से पांच का शव मिला, दो की तलाश जारी

122
The family that had gone for a picnic at the waterfall was washed away in the flood, dead bodies of five out of seven were found, the search for two continues.
रविवार की सुबह से ही वहां भारी बारिश हो रही थी, जिस वजह से डैम में पानी भर गया था।

मुंबई। मुंबई में लोनावला में झरने के पास पिकनिक मनाने गया एक परिवार रविवार को बड़े हादसे का शिकार हो गया। सभी लोग जब झरने की खूबसूरती निहार रहे थे, तभी आए सैलाब ने परिवार के सभी सदस्य पानी में घिर गए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने रस्सी के सहारे उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। काफी तलाश के बाद परिवार के पांच सदस्यों के शव मिल गए,लेकिन दो लोगों के शव बरामद नहीं हुए। यह हादसा झरना भूसी डैम के पीछे एक पहाड़ी पर हुआ।

छुट्टियां मनाने गया था परिवार

अधिकांश लोग इस पहाड़ी पर छुट्टियां मनाने आते हैं। रविवार को पीड़ित परिवार भी पिकनिक मनाने मुंबई से 80 दूर लोनावला गया। रविवार की सुबह से ही वहां भारी बारिश हो रही थी, जिस वजह से डैम में पानी भर गया था। इस कारण झरने में पानी का प्रवाह बढ़ गया। इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जिसमें परिवार के सदस्यों को चट्टान के सहारे एक दूसरे को पकड़कर खड़े होते हुए देखा गया।

वह एक दूसरे के सहारे ज्वार के विपरित जाने की कोशिश कर रहे थे। कुछ ही मिनट में पानी की तेज लहर उन पर हावी हो गई और वे सभी पानी में बह गए। इस दौरान वे मदद के लिए चिल्लाने लगे। वहां मौजूद अन्य पर्यटकों ने भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि कोई भी उसमें जाकर उनकी मदद नहीं कर पाया।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here