प्रेमी के घर प्रेमिका ने किया हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

81
Girlfriend created ruckus at boyfriend's house, police had to be called
प्रेमी के घर के बाहर हंगामा होते देख काफी भीड़ जुट गई।

बरेली।  प्रेमी के विवाह से इन्कार करने पर प्रेमिका ने उसके घर पहुंचकर हंगामा कर दिया,जानकारी होने पर युवक के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। इस बीच सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने दोनों पक्षों को समझाया। परिजन बेटी को घर लेकर चले गए। युवती ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग तीन साल से गांव के ही युवक से चल रहा हैं।लेकिन अब उससे बात नहीं करता, उसे जानकारी हुई की उसका रिश्ता कही और तय हो गया तो वह उसके घर पहुंचकर हंगामा कर दिया। युवती के परिजनों को जानकारी हुई वह भी युवक के घर पहुंच गए किसी ने 112 को सूचना दी सूचना पर 112 पुलिस पहुंची दोनों पक्षों में घंटों हंगामा हुआ, परिजन लड़की को घर ले आए।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here