शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों को किया नमन, देश के पहले गैर कांग्रेसी जो तीसरी बार लेंगे शपथ

नईदिल्ली। लगातार तीसरी बार देश की सत्ता संभालने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सबसे पहले राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया, इसके बाद युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को नमन किया। वहीं राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस समारोह में विपक्षी पार्टियों और विदेशी मेहमानो समेत आठ हजार लोगों को आमंत्रित किया गया। इसके बाद नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ भी पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।

इतिहास रचेंगे नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही रविवार को इतिहास रचेंगे। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे और पहले गैर-कांग्रेसी नेता होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह में मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। मोदी के साथ मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शपथ लेंगे। सात राष्ट्रों के शासनाध्यक्ष, कई देशों के राजदूत-उच्चायुक्त, देश के विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट हस्तियां सहित करीब आठ हजार लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे।

भाजपा से इन्हें मिलेगा मौका

नरेंद्र मोदी के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल और सर्बानंद सोनोवाल को भी मंत्री पद के प्रबल दावेदारों में माना जा रहा है। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के राममोहन नायडू, जदयू के ललन सिंह, संजय झा व लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान उन सहयोगियों में शामिल हैं, जो नई सरकार का हिस्सा हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, तेदेपा के तीन, जदयू के दो व अन्य सहयोगी दलों के एक-एक मंत्री शपथ ले सकते हैं।

चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजधानकी सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। रविवार को दिल्ली हाई अलर्ट पर रहेगी। अर्धसैनिक बलों और दिल्ली सशस्त्र पुलिस की पांच कंपनियों समेत 2,500 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। इसके अलावा, एनएसजी कमांडो, ड्रोन व स्नाइपर्स के साथ बहुस्तरीय सुरक्षा राष्ट्रपति भवन को कवर करेगी। दिल्ली को पहले ही 9 व 10 जून के लिए नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया था।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’