अशोक लेलैंड लाइट कमर्शियल व्हीकल्स ने उत्तरी दिल्ली में शुरू की एक नई डीलरशिप

बिजनेस डेस्क। हिंदुजा समूह की प्रमुख भारतीय कंपनी और कमर्शियल व्हीकल्स के सेगमेंट में देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने आज उत्तरी दिल्ली में लाइट कमर्शियल व्हीकल्स के लिए अपनी नई डीलरशिप का उद्घाटन किया। यह दिल्ली में तीसरी लाइट कमर्शियल वाहन डीलरशिप है। नए चैनल पार्टनर वीएमटी मोटर्स एलएलपी जीटी करनाल हाईवे पर प्लॉट – एन0 1 और 2 खसरा नंबर -53 नंगली पूना, दिल्ली, 110036 पर स्थित है। महत्वपूर्ण लोकेशन पर स्थित इस डीलरशिप के पास 3एस (सेल्स, सर्विस और स्पेयर्स) की सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधा उन्नत उपकरणों से पूरी तरह सुसज्जित है, यहां सर्विस के लिए 6 गलियारे और ग्राहकों के लिए बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने के लिहाज से बेहतर बुनियादी ढांचा है।

‘हमारी ‘दोस्त रेंज’

कंपनी वर्तमान में लाइट कमर्शियल व्हीकल्स की एक रेंज पेश करती है, जिसमें शामिल हैं – बड़ा दोस्त, दोस्त, पार्टनर और मित्र । अशोक लेलैंड के प्रेसिडेंट- एलसीवी, आईओ, पीएसबी और डिफेंस बिजनेस श्री अमनदीप सिंह ने कहा, ‘‘हमारी ‘दोस्त रेंज’ और अब ‘बड़ा दोस्त’ की अपार सफलता का एक प्रमुख कारण हमारे प्रोडक्ट और हमारे नेटवर्क का मजबूत होना है। हमारे सभी प्रोडक्ट्स अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ माइलेज देने के साथ अपनी कैटेगरी में शानदार तरीके से परफॉर्म करते हैं और इन्हें सेल्स और आफ्टर सेल्स नेटवर्क का भी बहुत अच्छा सपोर्ट मिलता है। इन कारणों से इन प्रोडक्ट्स को ग्राहकों की ओर से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।
हमें बेहद गर्व है कि सेवा का स्तर कायम रखने का हमारा ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है, हमारे लगभग 70 प्रतिशत ग्राहक वारंटी अवधि के बाद भी हमारे डीलर वर्कशॉप में लौटते हैं। हम, हमेशा की तरह, ग्राहक सेवा और संतुष्टि के स्तर को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, हमारी पहुंच को और मजबूत करने के लिए यह नई डीलरशिप खोली जा रही है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina