73- जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) पार्टी के उम्मीदवार काॅमरेड रामप्यारे “एडवोकेट” के समर्थन में रोड शो व जनसभा

जनसभा को सम्बोधित करते हुए का. सत्यवान

17 मई 2024 / बदलापुर, जौनपुर। जन आंदोलन की ताकत व मेहनतकश वर्ग की एकमात्र भरोसेमंद क्रांतिकारी पार्टी एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार काॅमरेड रामप्यारे “एडवोकेट” के समर्थन में आज 16 मई 2024 को शाम 4 बजे से बदलापुर सब्जी मंडी के परिसर में जनसभा आयोजित किया गया। इसके पहले बदलापुर पुरानी बाजार से एक सुसज्जित जुलूस के साथ रोड शो भी निकाला गया, जो इंदिरा चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल तक गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता काॅमरेड सत्यवान (पोलित ब्यूरो,सदस्य, SUCI(C) व केंद्रीय नेता, संयुक्त किसान मोर्चा ) ने कहा कि- 18 वीं लोकसभा का चुनाव एक ऐसे समय में हो रहा है जब देश चौतरफा संकट की चपेट में है। आज देश में बेतहाशा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाले, पेपर लीक, महंगी होती शिक्षा व स्वास्थ्य, सार्वजनिक सेवाओं के निजीकरण, बढ़ते अपराध, हिंसा, हत्या, रेप, गैंगरेप, आत्महत्या, अश्लीलता, नशाखोरी, महिलाओं की असुरक्षा, भुखमरी, भिक्षावृत्ति, फसलों की असुरक्षा जैसी अनगिनत समस्याएं मुंह बाये खड़ी हुई हैं। लेकिन सरकार इन असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए जाति-धर्म, क्षेत्र-भाषा, मंदिर-मस्जिद व फूटपरस्ती की भावना को बढ़ावा देने वाली तरह-तरह के नकली मुद्दे जनता के सामने ले आ रही हैं। इस तरह जनता को गुमराह कर सरकार पूंजीपतियों के स्वार्थ में काम कर रही है और पूंजीपतियों का मुनाफा बढ़ाने के लिए जन विरोधी नीतियां लागू कर रही है। परिणामस्वरूप देश में अमीरी और गरीबी के बीच बढ़ती खाई ने भयावह रूप ले लिया है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। जन समस्याओं के खिलाफ लोकतांत्रिक ढंग से चलाये जा रहे हर तरह के आंदोलन को कुचलने की साजिश रची जा रही है और तानाशाही तरीके से दमन का रास्ता अपनाया जा रहा है, जो एक लोकतांत्रिक देश में चिन्ताजनक है। इस तरह देश का लोकतांत्रिक ढांचा भी खत्म होने के कगार पर है। नागरिकों के जनवादी अधिकारों को छीना जा रहा है। लोकतंत्र में सरकार की आलोचना को देशद्रोह कह दिया जा रहा है। लोकतांत्रिक मूल्यों की जगह तानाशाही फासीवाद ले रहा है। इस तरह विकास के नाम पर देश को गर्त में ले जाया जा रहा है।
ऐसी विषम परिस्थितियों में एस.यू.सी.आई.(सी) पार्टी सड़क से सदन तक जन आंदोलन चलाते हुए जनहितों के लिए संघर्षरत है और इस लोकसभा चुनाव में देश के 22 राज्यों में 151 सीटों पर एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) पार्टी चुनाव लड़ रही है। जौनपुर लोकसभा क्षेत्र-73 से काॅमरेड रामप्यारे (एडवोकेट) SUCI(C) पार्टी के उम्मीदवार है, जिनका चुनाव निशान बैटरी टॉर्च है। अतः आप सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि जन हितों की रक्षा हेतु जन आंदोलन तेज करने के लिए लोकसभा चुनाव में मेहनतकश वर्ग की एकमात्र भरोसेमंद क्रांतिकारी पार्टी एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी काॅमरेड रामप्यारे (एडवोकेट) को चुनाव निशान बैटरी टॉर्च पर अपना वोट देकर विजयी बनायें।
जनसभा की अध्यक्षता- कॉ. मिथिलेश कुमार मौर्य व संचालन- कॉ. प्रमोद कुमार शुक्ल ने किया। सभा को कॉ. रविशंकर मौर्य, कॉ. बेचन अली, रामप्यारे एडवोकेट, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, हीरालाल गुप्त, अशोक कुमार खरवार, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, इंदुकुमार शुक्ल, दिलीप कुमार खरवार ने संबोधित किया। इस अवसर पर लालता प्रसाद मौर्य, प्रवीण शुक्ल, राजबहादुर मौर्य, श्रीपति सिंह, छोटेलाल मौर्य, जवाहिरलाल मिश्र, अलगू राम पटेल, तालुकदार, शिवप्रसाद, राकेश निषाद, राजबहादुर विश्वकर्मा, विजयप्रकाश गुप्त, दिनेश मौर्य, योगेश द्विवेदी, संतोष प्रजापति, मनोज विश्वकर्मा, मीता गुप्ता, अंजली सरोज, अनीता निषाद, पूनम प्रजापति, चंदा सरोज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina