शराब नीति घोटाला: ‘आप’ को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बनाया जाएगा आरोपी, ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया

88
Liquor policy scam: AAP will be made an accused in money laundering case, ED tells Delhi High Court
ईडी ने यह दलील मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए दी।

नई दिल्ली। केजवरीवाल सरकार पर लगे बड़े दागों में से एक शराब नीति घोटाले में ईडी बड़ी कार्रवाई कराने के मूड में है। मंगलवार को कोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार अब आप पार्टी को आरोपी बनाने की तैयारी है। ईडी ने यह दलील मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए दी।

अगली चार्जशीट में ‘आप’ होगी सह-अभियुक्त

ईडी के वकील ने जज स्वर्णकांत शर्मा के सामने दलील देते हुए बताया कि इस मामले हम अपनी अगली अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) में ‘आप’ को सह-अभियुक्त बनाने वाले हैं। वकील ने आगे कहा कि आरोपी पक्ष इस मामले में आरोप तय करने की प्रक्रिया में देरी करने के लिए पूरा जोर लगा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सिसोदिया के वकील ने उनकी जमानत की मांग करते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई अभी भी मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार मामले में लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं। यह मुकदमा जल्द नहीं निपटने वाला है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here