बिजनेस डेस्क। होण्डा मोटर कंपनी, लिमिटेड की सब्सिडरी और भारत में मोटरसाइकिलों एवं पावर प्रोडक्ट्स के लिए होण्डा की रीसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट शाखा होण्डा आर एण्ड डी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (एचआरआईडी) ने आज बैंगलुरू, कर्नाटक में अपना नया सोल्युशन आर एण्ड डी सेंटर खोला है। होण्डा ने 2050 तक अपने सभी प्रोडक्ट्स एवं कॉर्पोरेट गतिविधियों में कार्बन न्युट्रेलिटी हासिल करने का विश्वस्तरीय लक्ष्य रखा है। कंपनी अपने पावर सोर्सेज़ में अपने प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज को कार्बन न्युट्रल बनाने के लिए काम कर रही है।
हाउस गैसों के उत्सर्जन
मोटरसाइकिल कारोबार की बात करें तो होण्डा ने 2040 के दशक तक अपने सभी मोटरसाइकिल प्रोडक्ट्स में कार्बन न्युट्रेलिटी हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। आर्थिक विकास की निरंतरता के बीच, 2021 में, भारत सरकार ने जलवायु परिवर्तन पर युनाईटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेंशन की घोषणा की (जिसे पार्टीज़ का 26वां कान्फ्रैन्स, सीओपी 26 भी कहा जाता है), इसके अनुसार देश 2070 तक ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को शुद्ध शून्य तक लाने के लिए काम करेगा। इस तरह के पर्यावरणी बदलाव के बीच होण्डा का मानना है कि उपभोक्ताओं की पसंद बने रहने के लिए कंपनी को इलेक्ट्रिफिकेशन के बदलते रूझानों के अनुसार काम करना होगा, साथ ही स्थापित फ्रेमवर्क के बाहर नए मूल्य का निर्माण करना होगा और उपभोक्ताओं के लिए अधिक आकर्षक प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज़ उपलब्ध कराने होंगे।
इसे भी पढ़ें…
- जस्टडायल पर एयर कंडीशनिंग सर्विसेज की मांग में 29 फीसदी बढ़ोतरी
- वंदे मेट्रो लखनऊ से सिर्फ 45 मिनट में कानपुर का कराएगी यात्रा, जुलाई से होगा ट्रायल
- अभद्र भाषा और अखिलेश के प्रति नरमी ने आकाश आनंद को अर्श से फर्श पर पहुंचाया