बिजनेस डेस्क। पिछले कुछ सालों के दौरान अज़रबैजान घूमने जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है हाल ही में हुए एक अध्ययन के मुताबिक अज़रबैजान जाने वाले पर्यटकों की संख्या दोगुनी होकर 2023 में 120,000 के आंकड़े पर पहुंच गई, जो पिछले साल की तुलना में 100 फीसदी अधिक है।*
इस आकर्षक गंतव्य पर घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वी लेकर आए हैं अज़रबैजान और 12 अन्य अफ्रीकी देशां के लिए नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक। अज़रबैजान और अफ्रीकी देशों जैसे कैमरून, सूडान, रवांडा, आइवरी कोस्ट, लाइबेरिया, (इक्वाटोरियल) गिनीया, स्वाज़िलैण्ड, साउथ सूडा, युगांडा, ज़ाम्बिया और गिनिया बिसाउ की यात्रा करने वाले वी के पोस्टपेड उपभोक्ता अब मात्र रु 749 से शुरू होने वाले इंटरनेशनल रोमिंग पैक के साथ सहज कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकते हैं वी अपने पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए इंटरनेशनल रोमिंग पैक के कई विकल्प लाए गए हैं जैसे 24 घण्टे का पैक, 10 दिन का पैक, 14 दिन के विशेष पैक लेकर आए है।
इसे भी पढ़ें…