ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने की खुदकुशी, दुनिया छोड़ने से पहले घर वालों को भेजा मैसेज

136
Major accident in Bhadohi due to negligence of gateman, tractor collided with train, driver four and tractor cut into three pieces
प्रयागराज माधोसिंह रेलखंड पर प्रयागराज जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस की मिटटी लदे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई।

बांदा। यूपी के बांदा जिले में प्रेमी युगल ने खुदकुशी कर ली, दोनों ने ट्रेन के आगे कूदने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। शहर कोतवाल अनूप दुबे ने बताया कि सुसाइड नोट में मृतक रामरूप ने लिखा है कि वह अर्चना से बेहद प्यार करता है। यह बात हम दोनों के घरवाले जानते थे। इसके बावजूद अर्चना के पिता ने उसकी शादी करा दी। पहली विदाई के बाद ही वह उसके पास सूरत आ गई। वह परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं थी। बाद में हमारे घर वाले हम दोनों को लेकर गांव आ गए थे। फिर अर्चना को ससुराल भेज दिया था। रामरूप के लिखे नोट के मुताबिक अर्चना के पिता और भाई अर्चना के इस कदम से उसे मार सकते हैं, इसलिए वह दोनों खुदकुशी कर रहे हैं।

शहर कोतवाल ने यह भी बताया कि मरने से पूर्व दाेनों ने अपने-अपने परिजनों को मोबाइल में मैसेज डालकर ट्रेन से कटकर जान देने का मैसेज भी किया था। इस बात को मृतक रामरूप के भाई ओम सिंह ने स्वीकार किया है। उसने रामरूप की हस्तलिखित पत्र की राइटिंग की भी तस्दीक की है। गिरवां क्षेत्र के अमृतपुर खेरवा निवासी रामरूप होली पर पुलिस की भर्ती देखकर गांव से सूरत कमाने के लिए गया था। वह छह बहनों और दो भाइयों में पांचवे नंबर का था। एक भाई और एक बहन की शादी होना बाकी है। पिता विलास कुशवाहा सोमनाथ में चौकीदारी करते हैं। वह करीब एक साल से घर नहीं आए।

नहीं दिखे अर्चना के ससुरालीजन

पोस्टमार्टम हाउस में अर्चना के ससुरालीजन नहीं आए। अलबत्ता उसके मायके पक्ष से पिता व अन्य रिश्तेदार ही दिखाई पड़े। वह भी पोस्टमार्टम हाउस से काफी दूर मेडिकल कॉलेज की चौकी के पास बैठे रहे। बुधवार को दोनों के शव अवंतिनगर मोहल्ले से गुजरी रेल लाइन पर मिले। दोनों के सिर और धड़ पटरी के दोनों ओर अलग-अलग मिले। युवती की चप्पल ट्रैक के बीच में और धड़ के पास युवक के जूते पड़े थे। आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि रामरूप और अर्चना रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन थे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here