कन्नौज। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़कर ट्रक से गोरखपुर से दिल्ली जाते समय ठठिया के 208 किमी प्वाइंट पर पिपरौली गांव के पास बस हादसे की शिकार हो गई। चालक को नींद आने से बस डिवाइडर को तोड़कर दूसरी साइड में चल रहे ट्रक में सामने से टकरा गई।इस हादसे में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई 32 लोग घायल हो गए। बस में तकरीबन 40 यात्री थे। घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है और मृतकों का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
हादसे के बाद मची चीख- पुकार
घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ प्रियंका वाजपेई व ठठिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर यूपीआईडी कर्मियों की सहायता से घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें तुरंत कानपुर के लिए रेफर किया जा रहा है।हादसे की वजह से करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिसे कन्नौज पुलिस द्वारा क्रेन से ट्रक और बस को हटवाकर तुरंत यातायात बहाल करवाया गया।
इसे भी पढ़ें…