बांगुर सीमेंट ने लॉन्च किया नया मल्टीमीडिया कैंपेन

76
Bangur Cement launches new multimedia campaign
यह कैंपेन ‘वोट सोलिड, देश सोलिड’ का संदेश देता है। जिस तरह बांगुर सीमेंट सोलिड घर बनाने में मदद करता है,

बिजनेस डेस्क। बांगुर सीमेंट ने देश भर के नागरिकों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए नए मल्टीमीडिया कैंपेन का अनावरण किया है। यह कैंपेन ‘वोट सोलिड, देश सोलिड’ देश को सोलिड यानि मजबूत बनाने के लिए हर व्यक्ति के मतदान के महत्व पर रोशनी डालता है। यह कैंपेन आधुनिक है क्योंकि यह ब्राण्ड के पिछले बेहद लोकप्रिय कैंपेन का सीक्वल है, जिसे बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के साथ फिल्माया गया था।

‘वोट का वचन’ शपथ

यह कैंपेन ‘वोट सोलिड, देश सोलिड’ का संदेश देता है। जिस तरह बांगुर सीमेंट सोलिड घर बनाने में मदद करता है, ठीक उसी तरह आप अपने मतदान के अधिकार का उपयोग कर देश को सोलिड बनाने में योगदान दे सकते हैं। कैंपेन के बारे में बात करते हुए नीरज अखोरी, मैनेजिंग डायरेक्टर,  सीमेंट ने कहा, ‘‘बांगुर सीमेंट का ‘वोट सोलिड देश सोलिड’ कैंपेन और ‘वोट का वचन’ शपथ, हमारे ब्राण्ड्स, प्रोडक्ट्स एवं नेटवर्क के माध्यम से समावेशी विकास के साथ प्रगतिशील देश के निर्माण के लिए हमारी सतत प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।’’

इसे भी पढ़ें….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here