- SARAL-2 मल्टीमोडल सर्विस में तटीय मार्ग, रेल एवं रोड कनेक्टिविटी के माध्यम से एक छोर से दूसरे छोर तक (एंड-टू-एंड) सस्टेनेबल लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रदान किए जाएंगे
बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। डीपी वर्ल्ड ने अपनी ‘सरल’ पहल के तहत चेन्नई को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से जोड़ने के लिए मल्टीमोडल सर्विस ‘सरल-2’ को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह प्रति सप्ताह 500 टीईयू की क्षमता के साथ यह पहली मल्टी-मोडल डेली रेल फ्रेट सर्विस है। डीपी वर्ल्ड ने नवंबर, 2023 में दक्षिणी गुजरात के ग्राहकों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) एवं आसपास के बाजारों से जोड़ने के लिए अपनी तरह की पहली डेडिकेटेड शेड्यूल्ड रेल फ्रेट सर्विस ‘सरल’ (सस्टेनेबल, एश्योर्ड, रिलायबल एंड एजाइल लॉजिस्टिक्स) लॉन्च की थी।
मल्टीमोडल सर्विसेज का लाभ
सरल-2 के तहत कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन कम करने और सप्लाई चेन की इफिशिएंसी (दक्षता) बढ़ाने के लिए तटीय मार्ग, रेल एवं ट्रक ऑपरेशंस को इंटीग्रेट करते हुए डीपी वर्ल्ड की मल्टीमोडल सर्विसेज का लाभ उठाया जाएगा। सड़क परिवहन के मुकाबले में कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में करीब 70 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी लाते हुए यह सर्विस दिल्ली-एनसीआर एवं चेन्नई के ग्राहकों के लिए कार्गो ट्रांसपोर्ट सुनिश्चित करेगी।डीपी वर्ल्ड की यह दूसरी इनोवेटिव सर्विस अवाना लॉजिस्टेक (डीपी वर्ल्ड की कंपनी यूनीफीडर की एक इकाई) और डीपी वर्ल्ड की रेल फ्रेट सर्विसेज की संयुक्त पहल है।
इसका उद्देश्य साप्ताहिक फ्रिक्वेंसी के साथ भारत के उत्तरी भाग के बाजारों को दक्षिणी क्षेत्र के करीब लाते हुए कंपनियों एवं व्यापारियों को कस्टमाइज्ड (जरूरत के अनुरूप तैयार किए जाने वाले), भरोसेमंद और किफायती लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रदान करना है। पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के अनुरूप तैयार सरल-2 मल्टीमोडल सर्विस इस क्षेत्र में एवं आसपास के विभिन्न उद्योगों को सुगम मल्टीमोडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
मल्टीमोडल डेली सर्विस
साउथ के लिए सरल-2 सर्विस की लॉन्चिंग के मौके पर डीपी वर्ल्ड सबकॉन्टिनेंट के वाइस प्रेसिडेंट, रेल एंड इनलैंड टर्मिनल्स अधेंद्रु जैन ने कहा, ‘सरल पहल के तहत यह दूसरी सर्विस अपने बहुमूल्य ग्राहकों के लिए लॉजिस्टिक्स को बेहतर एवं सुगम बनाने के हमारे सतत प्रयासों का हिस्सा है। हमारी एंड-टू-एंड मल्टीमोडल डेली सर्विस चेन्नई के कारोबारियों को एनसीआर क्षेत्र से जोड़ते हुए इफिशिएंट (दक्ष), रिलायबल (भरोसेमंद) और सस्टेनेबल (पर्यावरण के अनुकूल) परिचालन के लिए दोतरफा संबंध स्थापित करती है। यह सर्विस निश्चित रूप से दोनों क्षेत्रों में सोलर उद्योगों, कमोडिटी, एफएमसीजी और घरेलू रिटेल बिजनेस एवं एक्जिम (आयात-निर्यात) बिजनेस को लाभ पहुंचाएगी।
‘डीपी वर्ल्ड प्रत्येक कार्गो के मालिक को सस्टेनेबिलिटी प्रोफाइल प्रदान करेगी, जिसमें कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन कम करने की दिशा में सरल सर्विस प्रयोग करने वाले प्रत्येक कारोबारी द्वारा दिए गए योगदान का उल्लेख होगा। चेन्नई और दिल्ली-एनसीआर को जोड़ने के लिए यह समर्पित मल्टीमोडल सर्विस एक मजबूत मल्टीमोडल सप्लाई चेन नेटवर्क स्थापित करने और कार्गो मालिकों को उनका कार्गो एक से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए किफायती एवं पर्यावरण के अनुकूल समाधान उपलब्ध कराने की दिशा में डीपी वर्ल्ड की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
इसे भी पढ़ें…