बिजनेस डेस्क, मुंबई। गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जीआईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड (जीएवीएल) तथा एस्टेक लाइफसाइंसेज लिमिटेड के अध्यक्ष, नादिर गोदरेज को पेस्टिसाइड्स मैन्युफैक्चरर्स एंड फॉर्म्युलेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीएमएफएआई) की ओर से प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार कल पीएमएफएआई-एसएमएल वार्षिक एग्केम अवार्ड्स (2024) के 5वें संस्करण में प्रदान किया गया, जिसका आयोजन 19वें अंतर्राष्ट्रीय फसल विज्ञान सम्मेलन एवं प्रदर्शनी (आईसीएससीई दुबई 2024) के मौके पर किया गया था।
भारतीय एग्रोकेमिकल उद्योग
पीएमएफएआई की स्थापना 1967 में हुई थी और यह कृषि रसायन/कीटनाशक उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाला राष्ट्रीय संघ है। 221 बड़े, मध्यम और छोटे पैमाने के भारतीय एग्रोकेमिकल उद्योग इसके सदस्य हैं। पीएमएफएआई उन प्रौद्योगिकियों में सुधार और नवोन्मेष की वकालत कर कृषि प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने का प्रयास करती है जो किसानों को गुणवत्तापूर्ण फसल सुरक्षा उत्पाद प्रदान करते हैं। पीएमएफएआई ने भारतीय कृषि रसायन (एग्रोकेमिकल) उद्योग में असाधारण उपलब्धियों और योगदान को सम्मानित करने के लिए 2018 में वार्षिक एगकेम पुरस्कारों की स्थापना की थी।
टीम का सामूहिक समर्पण
नादिर गोदरेज को दिया गया यह लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भारतीय एग्रोकेमिकल उद्योग में उनके उत्कृष्ट योगदान और प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने और भारतीय एग्रोकेमिकल उद्योग तथा भारतीय कृषि के विकास में योगदान के उल्लेखनीय प्रयास का सम्मान है। श्री गोदरेज ने इस सम्मान के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं पीएमएफएआई से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त कर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह पुरस्कार पूरी टीम के सामूहिक समर्पण और अथक प्रयासों का सम्मान है। नवोन्मेषी और वहनीय फसल सुरक्षा समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता पीएमएफएआई के कृषि प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने और सतत विकास को बढ़ावा देने के मिशन के अनुरूप है। मैं इस सम्मान के लिए आभारी हूं और उन सहयोगात्मक प्रयासों से प्रेरित हूं जो हमें इस मुकाम तक लेकर आए हैं।”
बहुराष्ट्रीय कंपनियों का सहयोग
एग्रोकेमिकल और सीडीएमओ क्षेत्र के प्रति समूह की प्रतिबद्धता के बारे में उन्होंने कहा, “नवोन्मेष और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता, हमारी समर्पित अनुसंधान एवं विकास इकाइयों से स्पष्ट है। बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ सहयोग और सक्रिय रूप से जुड़ने की शक्ति में हमारा दृढ़ विश्वास हमें लगातार अनुरूप समाधान प्रदान करने में मदद करता है जो किसानों की चुनौतियों को दूर करते हैं और साथ ही इनसे कृषि क्षेत्र में उत्कृष्टता तथा निरंतर प्रदर्शन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सुनिश्चित होती है। यह सम्मान कृषि क्षेत्र में उत्कृष्टता और वहनीयता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।”यह पुरस्कार न केवल जीवन भर के असाधारण योगदान का, बल्कि गोदरेज की प्रगतिशील योगदान की लंबी विरासत का भी सम्मान है।
इसे भी पढ़ें…