कानपुर। यूपी के कानपुर से एक आठ साल की मासूम के साथ हैवानियत की खबर सामने आई। यहां एक सौतेली मां ने भीख न मांगने पर आठ साल की पीट- पीटकर मार डाला। बेदम होने के बाद उसे छत पर रखे बालू के ढेर में दबा दिया, ऊपर से ताड़ के पत्ते डाल दिए।
जब महिला बच्ची के साथ हैवानियत कर रही थी, पड़ोसियों ने देख लिया, इसकी जानकारी उसके पति को दी। पति के पूछने पर इस घटना का पता चला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान बेटी को सीएचसी बिल्हौर में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे हैलट के लिए रेफर कर दिया, वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी सौतेली मां को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष अरौल अखिलेश कुमार ने बताया कि गजना गांव निवासी टैक्सी चालक अनीस की पहली पत्नी रुकसत का पांच साल पहले निधन हो गया था। उसके चार बच्चे रेहान (10), रेहाना (8), बाहिद व शानू हैं।
बच्चों के लिए दूसरा निकाह किया
पहली पत्नी की मौत के बाद अनीस ने चार वर्ष पहले बिहार निवासी फरजाना से दूसरा निकाह किया और गांव में रहने लगा। फरजाना से एक डेढ़ वर्षीय पुत्र भी है। शनिवार को अनीस टैक्सी लेकर गया था। शाम तकरीबन छह बजे पत्नी फरजाना ने पुत्री रेहाना को पहले डंडे से बेरहमी से पीटा।छत पर मौरंग के ढेर में डालकर पत्तों से ढक दिया
शव को ठिकाने लगाने की थी साजिश
गजना गांव में सौतेली मां की पिटाई से बच्ची की मौत के मामले में पड़ोसियों व परिजनों ने आशंका जताई है कि आरोपी मां शव को ठिकाने लगाकर घटना दबाने की फिराक में थी। यदि पड़ोसियों की नजर न पड़ती तो घटना की भनक भी नहीं लगती।ग्रामीणों ने बताया कि फरजाना बेहद शातिराना अंदाज में लोगों से भिड़ती थी, एक माह पहले ही चूल्हे के गर्म तवा से अपने सौतेले बच्चों पर हमला कर दिया था, जब अनीस से रोका तो उससे झगड़ पड़ी।
इसे भी पढ़ें…