कानपुर। यूपी के कानपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है,यहां दौलत के भूखे एक कलयुगी ने अपनी स्वर्गवासी मां के जेवर के लिए बड़े भाई को चाकू से गोदकर मार डाला। रोकने आए पिता और भाभी पर भी वार किए। हत्या के बाद घर के बाहर आकर चीख—चीख कर सबको बताया कि उसने गहनों के लिए भाई को मार डाला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
12 लाख के गहनों के लिए विवाद
यह मामला कानपुर में रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर का है। यहां सोमवार रात एक भाई ने 12 लाख का अकेले लेना चाहता है, लेकिन परिवार उसे देने को राजी नहीं था। सोमवार शाम मौका पाकर उसने अलमारी से जेवर निकाले और बैग में भरकर भागने लगा। इस दौरान पहले भाभी और पिता से धक्का-मुक्की हुई। जब बड़े भाई ने रास्ता रोका तो चाकू से वार कर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शराब का लती है आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मसवानपुर के मथुरानर सुरेश वर्मा फील्ड गन फैक्ट्री के सामने पंक्चर की दुकान चलाते थे। बड़ा बेटा केतन वर्मा (29) लाटूश रोड स्थित एक्सिस बैंक में गार्ड था, जबकि छोटा बेटा चेतन वर्मा फील्ड गन फैक्टरी में संविदाकर्मी है। सुरेश ने बताया कि छह दिसंबर को उनकी पत्नी मीना देवी की बीमारी के चलते मौत हो गई। मरने से पहले मीना ने उनकी जानकारी में बड़े बेटे केतन की पत्नी निशा वर्मा को अपने करीब 12 लाख के जेवर सौंप दिए थे। चेतन शराब पीने का लती था और शुरू से ही मां के जेवरों पर नजर थी
खून बहने से हुई मौत
हत्यारोपी चेतन ने पहले केतन को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसका सिर घर में लगे सबमर्सिबल के पाइप से टकरा गया। इसके बाद उसने चाकू से कई वार किए। केतन को निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया। सिर पर लगी चोट और चाकू के वार से केतन की मौत हो गई। हमला करने के बाद चेतन मौके से फरार हो गया। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी को कल्याणपुर के केशवरपुरम के पास से दबोच लिया गया है।
इसे भी पढ़ें…